दो बजे से निकलेगा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस

दोपहर डेढ़ बजे से निकलेगा रामनवमी की झांकी शांति समिति की बैठक में लिया गया निर्णय बिरौल : थाना परिसर में चैती दुर्गा पूजा व रामनवमी शांतिपूर्ण सम्पन्न करने को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीओ मो. शफीक एवं एसडीपीओ सुरेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में रविवार को हुई. इसमें पूर्व से निर्धारित रूट चार्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2017 6:39 AM

दोपहर डेढ़ बजे से निकलेगा रामनवमी की झांकी

शांति समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
बिरौल : थाना परिसर में चैती दुर्गा पूजा व रामनवमी शांतिपूर्ण सम्पन्न करने को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीओ मो. शफीक एवं एसडीपीओ सुरेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में रविवार को हुई. इसमें पूर्व से निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ही रामनवमी का जुलूस व दुर्गा मां की प्रतिमा विसर्जन किये जाने बात कही गयी.
मौके पर इसे लेकर अनुमति प्रशासन की ओर से दी गयी. मालूम हो कि पांच अप्रैल को रामनवमी जुलूस खादी भंडार महावीर मंदिर से बस स्टैंड, सिनेमा रोड, पुल घाट, मास्टर चौक, रामनगर, बिरौल चौक होते हुए शेखपुरा, पुराना थाना चौक, हाट गाछी से होते हुए शिवाजीनगर, मास्टर चौक होते हुए पुनः पूजा स्थल पर पहुंचेगा. वहीं 7 अप्रैल को माता दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. प्रशासन की ओर से पूर्व निर्धारत रुट से ही विसर्जन किये जाने की अनुमति दी गयी है.
वहीं सर्व सम्मति से रामनवमी को जुलूस दिन के डेढ़ बजे से निकालने एवं प्रतिमा विसर्जन 7 अप्रैल को दिन के 2 बजे से संध्या 6 बजे तक हर हाल में किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया. एसडीओ एवं एसडीपीओ ने जुलूस के दौरान किसी प्रकार के व्यवधान डालने पर उन तत्वों को गिरफ्तार किये जाने की बात कही. साथ ही प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को वैसे तत्वों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया.
मौके पर शांति समिति के सदस्य जनक प्रधान, लोजपा पूर्व प्रत्याशी बिनोद बम्पर, विधायक प्रतिनिधि शिबू झा, सुपौल मुखिया शत्रुघ्न सहनी, राज कुमार अग्रवाल, विनोद चौधरी, प्रदीप प्रधान, पूर्व मुखिया मो. शमीम, राम विलास भारती, डॉ शशि भूषण महतो, एसएम तमन्ना, हरि सहनी, चौधरी सहनी, रामचन्द्र सहनी, थाना इंस्पेक्टर जितेंद्र नारायण सिंह, दारोगा जजला अली, बीडीओ रजत किशोर सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version