अधेड़ को गोली मारी

दरभंगा : मधुबनी जिला के लौकहा थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी स्व. शोभी साह के 48 वर्षीय पुत्र सियाराम साह को जमीनी विवाद में गोली मार कर घायल कर दिया गया. आरोप शशि शंकर मंडल पर लगाया गया है. श्री साह का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. वहीं घायल सियाराम के परिजनों का इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2017 6:41 AM

दरभंगा : मधुबनी जिला के लौकहा थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी स्व. शोभी साह के 48 वर्षीय पुत्र सियाराम साह को जमीनी विवाद में गोली मार कर घायल कर दिया गया. आरोप शशि शंकर मंडल पर लगाया गया है.

श्री साह का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. वहीं घायल सियाराम के परिजनों का इलाज लौकहा पीएचसी में चल रहा है. जानकारी के अनुसार सियाराम की जमीन आरनामा चौक पर है. शशि शंकर मंडल जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है.
दो गुटों में हुई मारपीट : इसी दौरान रविवार को शशि शंकर मंडल, ओम प्रकाश मंडल, जुगुत लाल साह, तिरुपति नारायण, ओम प्रकश ठाकुर, लक्ष्मी यादव एवं अन्य लोगों ने जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया. सूचना पर पहुंचे सियाराम एवं उसके परिजनों ने इसका विरोध किया. मामला उग्र होने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी. इसी दौरान सियाराम ने गोली मारकर घायल कर दिया.

Next Article

Exit mobile version