नशाखुरानी गिरोह का सदस्य धराया
दरभंगा : यात्रियों को बेहोश कर उनको लूटनेवाले नशाखुरानी गिरोह के एक सदस्य को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान मुजफ्फरपुर जिला के अहियापुर थाना क्षेत्र के गरहा निवासी स्व. सरयुग राय के पुत्र महेश राय के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष नंद किशोर सिंह ने इस संबंध में बताया कि गुप्त सूचना मिली […]
दरभंगा : यात्रियों को बेहोश कर उनको लूटनेवाले नशाखुरानी गिरोह के एक सदस्य को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान मुजफ्फरपुर जिला के अहियापुर थाना क्षेत्र के गरहा निवासी स्व. सरयुग राय के पुत्र महेश राय के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष नंद किशोर सिंह ने इस संबंध में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नशाखुरानी गिरोह के सदस्य जंकशन में मंडरा रहे हैं.
इसके खिलाफ सघन अभियान चलाया गया, जिसमें गिरोह का यह सदस्य पकड़ा गया. उसके पास नशीली दवाइयां मिली है. नशा के 46 टेबलेट बरामद हुए हैं. इस मामले में जीआरपी थाने में कांड संख्या-30/17 अंकित कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. मालूम हो कि यात्रियों को नशीली दवा खिलाकर इस गिरोह के सदस्य लूट लेते हैं.
चोरी की योजना बनाते जंकशन से दो गिरफ्तार : दरभंगा. दरभंगा जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार के उत्तरी छोड़ पर जीआरपी ने दो लोगों को संदिग्धावस्था में गिरफ्तार किया. उनके पास ब्लेड बरामद हुआ है.
पूछताछ के बाद खुलासा हुआ कि दोनों चोरी की योजना बना रहे थे. इसमें से बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सहापरौरा गांव के छोटन महाराज के पुत्र पवन महाराज व दूसरादरभंगा जिला के कमतौल थाना क्षेत्र के टेकटार निवासी मो. इस्माईल के पुत्र हरूण उर्फ इकबाल बताया जाता है. थानाध्यक्ष नंद किशोर सिंह ने बताया कि इस मामले में कांड संख्या 31/17 अंकित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दो चोर गिरफ्तार : दरभंगा . बेंता ओपी पुलिस ने रविवार को एक मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर लिया. ओपी पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव निवासी स्व नारायण पासवान के पुत्र ललित पासवान को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि चोर के विरूद्ध कबीरचक गांव निवासी राम सजीवन महतो के पुत्र गणेश महतो ने 23 जून को प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
दूसरी ओर नगर थाना पुलिस ने अललपट्टी निवासी कमल किशोर यादव उर्फ चेंगू के पुत्र विवेक कुमार यादव उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर लिया गया है. विक्की के विरूद्ध लहेरियासराय थाना, नगर थाना, बहादुरपुर थाना, विश्वविद्यालय थाना व बेंता ओपी में प्राथमिकी दर्ज है. विश्वविद्यालय थाना में चोरी के मामले में पूर्व में वह जेल भी जा चुका है.
बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी स्व जयलाल यादव के पुत्र राजेंद्र यादव के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें घर से स्कूटी चोरी का आरोप है.