चलती ट्रेन से उतरने में बुजुर्ग का कटा हाथ
दरभंगा : लहेरियासराय थाना के शाहगंज बेंता निवासी 75 वर्षीय महेश किशोर दास समस्तीपुर जंकशन पर चलती ट्रेन से उतरने के दौरान घायल हो गये. ट्रेन की चपेट में आने से उनका बांया हाथ कट गया. घायल अवस्था में जीआरपी ने इलाज के लिए उसको समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने परिजनों को […]
दरभंगा : लहेरियासराय थाना के शाहगंज बेंता निवासी 75 वर्षीय महेश किशोर दास समस्तीपुर जंकशन पर चलती ट्रेन से उतरने के दौरान घायल हो गये. ट्रेन की चपेट में आने से उनका बांया हाथ कट गया. घायल अवस्था में जीआरपी ने इलाज के लिए उसको समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर मंगलवार को डीएमसीएच में उन्हें भर्ती कराया. घायल महेश के पुत्र शंकर ने बताया कि पिता बहन से मिलने धनबाद जा रहे थे.
वगैर बताये घर से निकलकर दरभंगा जंकशन से समस्तीपुर जाने वाली ट्रेन पर चढ़ गये. समस्तीपुर जंकशन के नजदीक चलती ट्रेन से उतरने के दौरान यह हादसा हुआ.
किशोरी ने खाया जहर : दरभंगा. कुशेश्वरस्थान थाना के गोरा गांव निवासी मो कमरूल की 15 वर्षीया पुत्री रूना खातुन ने मंगलवार की सुबह जहर खा ली. डीएमसीएच में इलाजरत रूना के पिता कमरूल ने बताया कि बीती रात उसको घर के काम-काज करने को कहा गया. आवेश में आकर रूना ने जहर खा लिया. डाक्टरों ने जहर खाने की पुष्टि की है.