बिजली उपभोक्ताओं के साथ रखें बेहतर संबंध

कार्यशाला. उपभोक्ताओं की संतुष्टि का रखें ख्याल दरभंगा : नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीव्यूशन कंपनी लिमिटेड के तत्वावधान में प्रमंडल के सभी डिविजनों से जुड़े अधिकारियों के लिए रेवेन्यू रिव्यू मीटिंग और ट्रेनिंग वर्कशॉप का बुधवार को श्यामा रेजीडेंसी में किया गया. अधिकारियों का उत्साह बढ़ाते हुए अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार दास ने बेहतर स्पॉट बिलिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2017 6:10 AM

कार्यशाला. उपभोक्ताओं की संतुष्टि का रखें ख्याल

दरभंगा : नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीव्यूशन कंपनी लिमिटेड के तत्वावधान में प्रमंडल के सभी डिविजनों से जुड़े अधिकारियों के लिए रेवेन्यू रिव्यू मीटिंग और ट्रेनिंग वर्कशॉप का बुधवार को श्यामा रेजीडेंसी में किया गया. अधिकारियों का उत्साह बढ़ाते हुए अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार दास ने बेहतर स्पॉट बिलिंग पर खुशी जतायी. कहा कि लोगों को बिजली कैसे देंगे, उसकी संतुष्टि के लिए हमें क्या करना होगा, इसके लिए सबसे जरुरी है हमारा व्यवहार उपभोक्ताओं के प्रति बेहतर हो. अपने दायित्व का निर्वहन कर इसमें सफलता प्राप्त कर सुकते हैं. साथ ही जो बिजली हम उपभोक्ता को देते हैं उसका समय रेवेन्यू कलेक्शन कैसे हो इस पर भी ध्यान देने की जरुरत है.
30 करोड़ लक्ष्य के विरुद्ध 29 करोड़ की वसूली. सहायक अभियंता कुंदन कुमार ने कहा कि 30 करोड़ के मिले के लक्ष्य में 29 करोड़ रुपया का राजस्व प्राप्त करने में सफल रहे. इसमें करीब तीन करोड़ सरकार विभाग तथा बाकी आम उपभोक्ताओं से लिया गया भुगतान शामिल है. यह सभी के सहयोग से ही संभव हो पाया है. खासतौर पर उपभोक्ता धन्यवाद के पात्र हैं.
कार्यशाला में लहेरियासराय सेक्शन के बेंता जेई श्वेता कुमारी ने स्पॉट बिलिंग में आ रही समस्या को कैसे दूर किया जाये इसे बतायी. साथ ही पेइंग कस्टमर बढ़ाये जाने को ले अपनी बात रखी.
कर्मियों ने बैठक में बताया अनुभव. जाले जेई प्रदीप गुप्ता, मनीगाछी रोहित कुमार, लक्ष्मीसागर के नीरज कुमार, फुलपरास के अरविंद कुमार आदि अन्य कनीय अभियंताओं ने स्पॉट बिलिंग में आ रही समस्या को समाप्त कर अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को जोड़ने में मिल कामयाबी पर अपना अनुभव बांटा. इस मौके पर राजस्व पदाधिकारी प्रभाशंकर, प्रोजेक्ट विद्युत कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार, झंझारपुर एमआरटी के विद्युत कार्यपालक अभियंता सुदर्शन राम, दरभंगा ग्रामीण अभियंता प्रशांत पंडित, मधुबनी अभियंता संतोष कुमार, ग्रामीण राजस्व पदाधिकारी नंदन कुमार सिंह, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल शहरी व ग्रामीण लेखाधिकारी कुमार भास्कर, स्टोर कार्यपालक अभियंता मो. कलीम, जेई वकील अहमद अंसारी, प्रभाष कुमार, मधुबनी परियोजना अभियंता सुभाष चंद्र प्रसाद, अविनाश कुमार आदि मौजूद थे.
नो ड‍्यूज सर्टिफिकेट को ले पड़े 77 आवेदन
दरभंगा : नगर निकाय चुनाव को लेकर बुधवार को प्रत्याशी, समर्थक व प्रस्तावक के द्वारा नो ड‍्यूज सर्टिफिकेट को ले 77 आवेदन निगम कार्यालय में जमा किया गया. जमा आवेदनों को जांचोपरांत सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया. अब तक नो ड‍्यूज को ले 652 सर्टिफिकेट जारी किया जा चुका है. यह जानकारी राजस्व पदाधिकारी प्रजापति मिश्र ने दी है.
बेहतर दें सप्लाई व वसूली पर रखें नजर
कार्यशाला में जेई से लेकर लेखाधिकारी तक हुए शामिल
बिजली विभाग ने आयोजित की रेवेन्यू रिव्यू मीटिंग

Next Article

Exit mobile version