शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण
बगहा : बगहा शहर के वार्ड सात से शादी की नीयत से एक नाबालिग लड़की अपहरण कर लिया गया है.लड़की के दादा सत्तन सहनी ने तीन लोगों पर महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है.बगहा शहर के नारायणापुर घाट निवासी सत्तन सहनी ने महिला थाना में आवेदन देकर कहा है कि उसकी नतनी का अपहरण […]
बगहा : बगहा शहर के वार्ड सात से शादी की नीयत से एक नाबालिग लड़की अपहरण कर लिया गया है.लड़की के दादा सत्तन सहनी ने तीन लोगों पर महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है.बगहा शहर के नारायणापुर घाट निवासी सत्तन सहनी ने महिला थाना में आवेदन देकर कहा है कि उसकी नतनी का अपहरण मेरे पड़ोसी कांति पटेल, छठू पटेल तथा राजकुमारी देवी द्वारा बहला फुसलाकर कर लिया गया है. थानाध्यक्ष जितेन्द्र महतो ने बताया कि तीन लोगों पर नाबालिग लड़की को भागने का केस संख्या 19/17 दर्ज किया गया है.पुलिस लड़की को बरामद करने के लिए छापेमारी कर रही है.
छेड़खानी का विरोध करने पर महिला की पिटायी: रामनगर. छेड़खानी का विरोध करने पर एक महिला एवं उसके बेटे के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है.घटना नगर क्षेत्र के तुरहा टोली स्थित वार्ड नंबर चौदह की है़ मामले में सुरेश साह की पत्नी श्री मति देवी ने एक प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज कराई है़ जिसमें उसी मुहल्ले के शिव जी प्रसाद गुप्ता, गगनदेव प्रसाद, शीला देवी, रंभा देवी व लगनदेव प्रसाद को नामजद अभियुक्त बनाया गया है़
घटना के पीछे पुरानी दुश्मनी बताया जाता है़ पुलिस घटना की जांच कर रही है़