हवलदार उमेश की मौत से अनाथ हो गये चारों बच्चे

पत्नी मुन्नी देवी की पहले ही हो चुकी है मौत, तीन पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गये अनाथ गांव में नहीं मनाया गया जूड़शीतल पर्व केवटी (दरभंगा) : थाना क्षेत्र के मेहसाजान गांव निवासी बिहार पुलिस में हवलदार 55 वर्षीय उमेश मिश्र की दर्दनाक मौत सड़क दुर्घटना में होने की सूचना मिलते ही गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2017 12:52 AM

पत्नी मुन्नी देवी की पहले ही हो चुकी है मौत, तीन पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गये अनाथ

गांव में नहीं मनाया गया जूड़शीतल पर्व
केवटी (दरभंगा) : थाना क्षेत्र के मेहसाजान गांव निवासी बिहार पुलिस में हवलदार 55 वर्षीय उमेश मिश्र की दर्दनाक मौत सड़क दुर्घटना में होने की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया. सुबह में ही यह जानकारी आ जाने क कारण गांव में जुड़ शीतल पर्व नहीं मनाया गया. उमेश मिश्र की पत्नी मुन्नी देवी मौत काफी पहले ही हो चुकी है. परिवार में अब तीन पुत्र तथा एक पुत्री है. पुत्री की शादी हो गयी है. तीन पुत्रों में मोहन मिश्र, मुरारी मिश्र व
सूर्या मिश्र शामिल है. मोहन मिश्र घर पर ही टैम्पू चलाता है. वहीं मुरारी मिश्र वर्ग बारहवीं तथा सूर्या मिश्र मैट्रिक का छात्र है. मृतक तीन भाई थे, जिनमें जगदीश मिश्र की मौत हो चुकी है. मझले भाई सुरेश मिश्र बीएमपी में हैं. सबसे छोटे उमेश मिश्र थे. घटना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. पुत्रवधु लक्षमी देवी की चित्कार से वातावरण करूण बना है.

Next Article

Exit mobile version