Bihar : दरभंगा में पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस, स्थिति नियंत्रण में
दरभंगा : बिहार के दरभंगा में बेनीपुर स्थित हाबी भौआर गांव में चौक पर आज सुबह जुलूस उठाने के नाम पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प की सूचना है. इस दौरान पुलिसद्वारा भीड़ को तीतर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे जाने कीखबर है. मौके पर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, […]
दरभंगा : बिहार के दरभंगा में बेनीपुर स्थित हाबी भौआर गांव में चौक पर आज सुबह जुलूस उठाने के नाम पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प की सूचना है. इस दौरान पुलिसद्वारा भीड़ को तीतर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे जाने कीखबर है. मौके पर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी सत्यवीर सिंह, विधायक गोपालजी ठाकुर, प्रमुख मनोज मिश्र मौजूद हैं. स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में होने की जानकारी मिल रही है. घटना के बाद से गांव में तनावकामाहौल है.
दरअसल, शनिवार को नवाह यज्ञ की समाप्ति के बाद प्रतिमा के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी थी. जहां दो गुटों में झड़प और मारपीट में कई करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हुए थे. जिसके बाद शोभा यात्रा बाधित हो गया था. ग्रामीण रविवार को इसे पूरा करने की तैयारी में लगे थे. दोनों पक्ष के लोगों के बीच बातचीत का शांतिपूर्ण हल निकालने को मशक्कत चल रहा था.
इसी बीच आज सुबह चौक पर काफी संख्या में लोग जमा होने लगे. भीड़ को तीतर बितर करने के लिए पुलिस द्वारा आंसू गैस छोड़े जाने की खबर है. वरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि मिलकर मामले का हल निकालने के प्रयास में जुटे है.