18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबी को केंद्र में रख शुरू कीं योजनाएं

जन्मशताब्दी वर्ष. दीनदयाल उपाध्याय ने देश ही नहीं, दुिनया को भी दिशा देने का किया काम दरभंगा : केंद्र सरकार की जितनी भी योजना चलायी जा रही है, वे सभी गरीबी उन्मूलन के लिए है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने संगठन व देश को ही नहीं दुनिया को एक दिशा देने का काम किया है. उनके […]

जन्मशताब्दी वर्ष. दीनदयाल उपाध्याय ने देश ही नहीं, दुिनया को भी दिशा देने का किया काम

दरभंगा : केंद्र सरकार की जितनी भी योजना चलायी जा रही है, वे सभी गरीबी उन्मूलन के लिए है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने संगठन व देश को ही नहीं दुनिया को एक दिशा देने का काम किया है. उनके ही राह पर नरेंद्र मोदी जन-धन, प्रधानमंत्री बीमा योजना, उज्जवला योजना जैसी दर्जनों गरीबों को ध्यान में रखकर योजना लाये हैं. यह बातें जिला भाजपा द्वारा उत्सव विवाह भवन में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष पर राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने कही. उन्होंने कहा कि उपाध्याय की जन्म शताब्दी वर्ष को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाने की शुरूआत सर्वप्रथम मिथिला की धरती से शुरू की गयी है. यह गौरव की बात है.
श्री सिन्हा ने बताया कि उपाध्यायजी के साथ वर्ष 1966 में भागलपुर स्कूल में संघ शिक्षक के एक प्रशिक्षणार्थी के रूप में काम करने का मौका मिला था. वे सरल एवं सादा व्यवहार रखनेवाले व्यक्तियों में से थे. गरीबों के उत्थान कैसे होगा, उसकी चिंता उन्हें थी. अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को मुख्य धारा से कैसे जोड़ा जाय इसके लिए प्रयासरत रहते थे. उनके सपनों को चरितार्थ करने पर वर्तमान केंद्र की सरकार लगी हुई हैं. उनकी बातें कार्यकर्ता की विचारधारा बने वह ऐसे ही आयोजन से संभव है.
युगद्रष्टा थे पंडित दीनदयाल : सरावगी
नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि पंडित दीनदयाल एक युगदृष्टा थे. अंत्योदय उन्हीं का दिया शब्द है. उन्होंने मानववाद का दर्शन किया. नरेंद्र मोदी ने पूरे वर्ष को गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. गरीबों का उत्थान कैसे हो, इसकी चिंता किसी सरकार ने नहीं की. उज्जवला योजना के तहत गरीब मां-बहनों के घर गैस कनेक्शन, गरीबों को शत-प्रतिशत बैंकों में खाते व चार वर्ष के अंदर सभी को पक्का मकान, कोने-कोने बिजली, घर-घर शौचालय आदि निर्णय केंद्र की सरकार उपाध्यायजी के देखे गये सपने का धरातल पर लाकर सरकार कर रही है. जाति के आधार पर नहीं गरीबी दूर करने के आधार पर भाजपा राजनीति करती है.
हावी भौआर में शोभा यात्रा को ले हुई घटना पर दुख जताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार व स्थानीय प्रशासन तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. तीन दिनों से मूर्ति जमीन पर पड़ी है. प्रशासन लाठी व आंसू गैस चलायी. 25 लोगों को गिरफ्तार कर हवालात में जानवरों की तरह पीटा. विधायक ने सरकार को चेतावनी देते हुए कह कि जिसने भी तुष्टीकरण की नीति अपनायी, जनता उसे ध्वस्त कर दिया.
कार्यक्रम की शुरूआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया. अतिथियों का स्वागत पाग, चादर आदि पहनाकर किया गया. मंच संचालन अमलेंदु शेखर पाठक ने किया. इस मौके पर पूर्व विधान पार्षद मिश्री लाल यादव, शिक्षा मंच के जिलाध्यक्ष डॉ ब्रजमोहन मिश्र, विधान पार्षद अर्जुन सहनी, नगर अध्यक्ष प्रमोद शरण साहु, मेयर गौड़ी पासवान, धर्मशीला गुप्ता, आइसी वर्मा, राम कुमार झा, विकास चौधरी, रतन पासवान, डॉ चंद्रमणि झा, रंजीत कुमार झा, विवेकानंद पासवान, हरि सहनी, रेखा झा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें