टेक्नीशियन के पक्ष में आये विभागाध्यक्ष

दरभंगा : प्रशासनिक दृष्टिकोण से स्थानांतरित किये गये डीएमसीएच के रेडियोलॉजी विभाग के एक्स-रे टेक्नीशियन व कर्मचारी नेता अनिल कुमार सिन्हा के पक्ष में विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव रंजन खड़े हो गये हैं. उन्होंने प्राचार्य डॉ. आरके सिन्हा को पत्र लिखकर कहा है कि श्री सिन्हा के स्थानांतरण से विभाग के काम-काज पर बुरा असर पड़ेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2017 5:33 AM

दरभंगा : प्रशासनिक दृष्टिकोण से स्थानांतरित किये गये डीएमसीएच के रेडियोलॉजी विभाग के एक्स-रे टेक्नीशियन व कर्मचारी नेता अनिल कुमार सिन्हा के पक्ष में विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव रंजन खड़े हो गये हैं. उन्होंने प्राचार्य डॉ. आरके सिन्हा को पत्र लिखकर कहा है कि श्री सिन्हा के स्थानांतरण से विभाग के काम-काज पर बुरा असर पड़ेगा. इधर प्राचार्य डॉ. सिन्हा ने विभागाध्यक्ष के पत्र को प्रधान सचिव को अग्रसारित कर दिया है. इसमें प्राचार्य ने भी लिखा है कि डीएमसीएच में पहले से ही एक्स-रे टेक्नेशियन के पद रिक्त हैं. अनिल सिन्हा के तबादले से काम-काज पर और बुरा असर पड़ेगा.

धरना छठे दिन भी जारी: कर्मचारी नेता के तबादले के विरोध में बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ विशेष शाखा के संबद्ध सदस्य डीएमसीएच पिछले छह दिनों से डीएमसीएच में धरना पर बैठे हुये हैं. दो सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनकारियों की मांग है कि डीएमसीएच के कथित अयोग्य अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार मिश्र को हटाया जाय. उनके विरूद्ध जांच कर कार्रवाई हो. आंदोलनकारियों का कहना है कि अधीक्षक षडयंत्र कर उनके वरिष्ठ नेता का तबादला करवाये हैं.
धरनास्थल पर संघ के संघर्ष अध्यक्ष मो. सदरे आलम, संघर्ष मंत्री अजय कुमार साह, संयुक्त सचिव अजय चंद्र झा, मोहन राय, मन्नू राय, सूर्यवंश यादव, राजन मसीह, समरेन्द्र मिश्र, मो. जमील, लालन शर्मा, रामबालक यादव आदि ने सभा को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version