दोस्त को ही मार दी गोली
दरभंगा : दुश्मन को फंसाने के लिये दोस्त को ही गोली मार देने के मामले का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. सात अप्रैल को लहेरियासराय थाना के बेंता ओपी क्षेत्र के दोनार सहारा गली निवासी मो. लाल के पुत्र शान मोहम्मद उर्फ आन को किसी ने गोली मार दी. घटना के बाद राजू दास के पुत्र […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
April 21, 2017 5:36 AM
दरभंगा : दुश्मन को फंसाने के लिये दोस्त को ही गोली मार देने के मामले का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. सात अप्रैल को लहेरियासराय थाना के बेंता ओपी क्षेत्र के दोनार सहारा गली निवासी मो. लाल के पुत्र शान मोहम्मद उर्फ आन को किसी ने गोली मार दी. घटना के बाद राजू दास के पुत्र शातिर अपराधी चंदन कुमार दास घायल शान को रिक्शा पर उठा कर बेंता ओपी ले गया. इसके बाद उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान घायल शान ने पुलिस को बताया कि वह दोस्त चंदन के साथ बातचीत कर रहा था. इसी बीच दोनार के सुखे दास के पुत्र लक्ष्मण दास ने चंदन पर हमला किया,
लेकिन गोली उसकी जांघ में लग गई. सान ने बताया था कि उसकी मां मर चुकी है तथा पिता उसे नहीं देखते हैं. वह चंदन के घर पर ही रहता है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू की. गुरुवार को पुलिस ने कांड के आरोपी लक्ष्मण दास को गिरफ्तार कर लिया. लक्ष्मण ने पुलिस को बताया कि शराब मामले में फंसने के बाद वह नेपाल चला गया था. घटना के दिन भी वह नेपाल में ही था और आज ही लौटा है. आरोपी ने नेपाल में रहने के साक्ष्य भी प्रस्तुत किये. साक्ष्य देख पुलिस चौंक गयी. शान को पूछताछ के लिये एएसपी कार्यालय बुलाया गया.
कड़ाई से हुई पूछताछ तो शान ने उगले राज : एएसपी दिलनवाज अहमद ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो शान टूट गया. उसने गोलीबारी की घटना के राज उगल दिये. बताया कि सात अप्रैल को दोस्त चंदन ने उसे घर पर बुलाकर गोली मार दी. गोली मारने के बाद उसने कहा कि पुलिस के समक्ष हम जो बता रहे हैं उसी हिसाब से बयान देना है. ऐसा नहीं करने पर गोली मारकर हत्या कर देंगे. इसके बाद चंदन पहले घर में पसरे खून को पानी से धोया. फिर उसे उठाकर बेंता ओपी ले गया, जहां से इलाज के लिये डीएमसीएच पहुंचाया गया. शान ने बताया कि उसने इसी डर से डीएमसीएच में बेंता ओपी पुलिस के समक्ष बयान दिया था. पुलिस इसके बाद चंदन को डायगर, चाकू व एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया.
चंदन ने कबूला, लक्ष्मण को फंसाने के लिए शान को मारी गोली : शान द्वारा राज पर से पर्दा उठाने के बाद चंदन ने भी कबूल किया कि लक्ष्मण को फंसाने के लिये ही उसने अपने दोस्त के पांव में गोली मारी थी. उसने बताया कि लक्ष्मण से उसकी पुरानी दुश्मनी है. बताया कि वर्ष 2013 में दोनार निवासी सूरज दास मुहल्ले की ही एक लड़की को लेकर भाग गया था. इसके बाद दोनों के परिवार के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. इसी विवाद के कारण लक्ष्मण ने अन्य के साथ मिलकर उसके छोटे भाई कुंदन दास की हत्या कर दी. इसी का बदला लेने के लिये वह लक्ष्मण को फंसाने की साजिश रची थी.
शातिर चंदन का पुराना रहा है आपराधिक इतिहास : शातिर चंदन का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. बता दें कि रंगदारी नहीं देने पर चंदन ने डॉ. नीरज प्रसाद के नर्सिंग होम पर बमबाजी की थी. चिकित्सक को परेशान करने के लिये वह लगातार धमकी दे रहा था. इसके बाद डॉ नीरज प्रसाद ने लहेरियासराय थाने में चंदन के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने जब चंदन की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की तो उसके घर से चार आग्नेयास्त्र बरामद किये गये थे.
इसके बाद चंदन ने किसी के कहने पर नगर थाने के दोनार स्थित रंजीत स्टोर के मालिक को फंसाने के लिये पिस्तौल रखकर पुलिस को फोन भी किया था. इसके अलावा चंदन के विरूद्ध लूट, जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट के कई मामले लहेरियासराय, नगर, मब्बी आदि थाने में दर्ज है.