हड़ताल में तेजी से बढ़ रही शिक्षकों की भागीदारी
दरभंगा : राज्यव्यापी आंदोलन के तहत बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ का हड़ताल शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. हड़ताल को पूर्ण सफल बनाने के लिए संद्य के प्रतिनिधि मंडल ने प्रखंडों का दौरा किया तथा शिक्षकों से अपील की. विभिन्न प्रखंड में बैठक कर शिक्षकों को आंदोलन की रणनीति की जानकारी दी गयी. […]
दरभंगा : राज्यव्यापी आंदोलन के तहत बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ का हड़ताल शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. हड़ताल को पूर्ण सफल बनाने के लिए संद्य के प्रतिनिधि मंडल ने प्रखंडों का दौरा किया तथा शिक्षकों से अपील की. विभिन्न प्रखंड में बैठक कर शिक्षकों को आंदोलन की रणनीति की जानकारी दी गयी. संघ के जिलाध्यक्ष शंभू यादव, उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार झा एवं जिला सचिव मो. जसीम अहमद के साथ कई शिक्षक बेनीपुर, बिरौल एवं कुशेश्वरस्थान केंद्र कुशेश्वरस्थान में रामविलास शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें दस सदस्यीय समिति बनाकर हड़ताल को पूरी तरह सफल बनाने का निर्णय लिया गया.
संघ ने मवि कुशेश्वरस्थान बालक के परिसर में बैठक कर हड़ताल डटे रहने की अपील किया. बिरौल अनुमंडल में जिला संद्य की प्रतिनिधि प्रखंड ईकाई के साथ बीआरसी में बैठक कर घनश्यापपुर, किरतपुर, गौड़ाबौराम, बिरौल आदि में हड़ताल की स्थिति की समीक्षा की. जिलाध्यक्ष ने बताया कि हड़ताल में शिक्षकों की भागीदारी तेजी से बढ़ रहा है. उन्होने दावा किया की जाले, केवटी, मनीगाछी, अलीनगर, तारडीह, बहेड़ी, दरभंगा सदर में 85 फिसदी शिक्षक हड़ताल पर है.