सिलिंडर में लगी आग, युवक झुलसा

दरभंगाः दरभंगा टावर स्थित होटल स्वाद सागर के गैस सिलिंडर में बुधवार को आग लग गयी. इसमें होटल में काम कर रहा युवक चंदन कुमार झुलस गया. जलते सिलिंडर को बीच सड़क पर फेंक दिये जाने से अफरा-तफरी मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. पानी, गीले बोरे तथा बालू से आग बुझाने का प्रयास विफल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2014 6:11 AM

दरभंगाः दरभंगा टावर स्थित होटल स्वाद सागर के गैस सिलिंडर में बुधवार को आग लग गयी. इसमें होटल में काम कर रहा युवक चंदन कुमार झुलस गया. जलते सिलिंडर को बीच सड़क पर फेंक दिये जाने से अफरा-तफरी मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. पानी, गीले बोरे तथा बालू से आग बुझाने का प्रयास विफल होने पर बगल के होटल से लाये गये फायर डिस्टींग्यूशर से आग पर काबू पाया जा सका.

युवक झुलसा

जानकारी के मुताबिक अपराह्न् करीब पौने तीन बजे अचानक छोटे गैस सिलिंडर (लाइट जलानेवाला) का पाइप फट गया. रेगुलेटर के पास से गैस निकलने लगा. उसमें आग लग गयी. इसमें चंदन का दाहिना हाथ झुलस गया. शरीर के अन्य हिस्से भी झुलस गये.

मची भगदड़

हड़बड़ी में सिलिंडर को बीच सड़क पर फेंक दिया गया. सिलिंडर में आग लगा देख इसके फटने के भय से लोग इधर-उधर भागने लगे. घटनास्थल के दोनों तरफ लोगों की भीड़ जमा हो गयी. पूरी सड़क खाली हो गयी.

दुकानों के शटर गिरे

आग के डर से अगल-बगल तथा सामने के दुकानदारों ने अपनी दुकान के शटर गिरा लिये. सड़क किनारे लगी दर्जनों मोटरसाइकिल को वहां से हटाया जाने लगा.

काम आया अग्निशामक

स्वाद सागर के अलावा स्थानीय कुछ दुकानदार व मुहल्लावासी आग बुझाने को आगे आये. बोरा गीला कर उस पर डालने लगे. इसका असर होता नहीं देख बालू डाला जाने लगा. अंत में बगल के एक होटल से फायर डिस्टींग्यूशर लाया गया. इसके सहारे आग पर काबू पाया जा सका.

उपयोग पर नाराजगी

आग बुझ जाने के बाद सूचना पर अगिAशमन दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा. आग बुझ जाने को सुनिश्चित करने के बाद होटल के अंदर कर्मी गये. छोटे सिलिंडर के उपयोग से सबसे पहले आपत्ति जतायी. इधर इस घटना ने दरभंगा टावर जैसे व्यावसायिक स्थल पर अगिAशामक के नामचीन प्रतिष्ठानों में उपलब्ध नहीं रहने को भी उजागर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version