profilePicture

नशे में एक गिरफ्तार

हायाघाट : एपीएम थाना की पुलिस ने सुरहाचट्टी निवासी अखिलेश सिंह को नशे की हालत में अपने घर के निकट से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अखिलेश को लहेरियासराय उत्पाद कार्यालय में ब्रेथएनलाइजर मशीन से जांच करवाई गई. जांच में नशे की पुष्टि हुई. इस संबंध में एपीएम थाना में अभियुक्त के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2017 5:10 AM

हायाघाट : एपीएम थाना की पुलिस ने सुरहाचट्टी निवासी अखिलेश सिंह को नशे की हालत में अपने घर के निकट से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अखिलेश को लहेरियासराय उत्पाद कार्यालय में ब्रेथएनलाइजर मशीन से जांच करवाई गई. जांच में नशे की पुष्टि हुई. इस संबंध में एपीएम थाना में अभियुक्त के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

कीमत में आयी कमी
शराबबंदी के तत्काल बाद कारोबारी पीने वालों को 18 सौ से दो हजार रुपये में पूरी बोतल उपलब्ध कराता था¯¯. बताया जाता है कि अब रेट में काफी गिरावट आ गयी है. क्वार्ट अर्थात फूल बोतल की कीमत बारह सौ रुपये तक पहुंच गई है¯. कीमत कम होना भी पीने वालों के आकर्षण का कारण बताया जा रहा है.
अवैध शराब बेचने वालों तथा पीने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है¯. अभियान में और तेजी लायी जाएगी¯.
दिलनवाज अहमद, एएसपी

Next Article

Exit mobile version