7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रारंभिक शिक्षकों ने किया धरना-प्रदर्शन

मांग. सेवा शर्त को अविलंब लागू करने पर िदया जोर दरभंगा : समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर प्रारंभिक शिक्षक ने प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले उच्चत्तम न्यायालय के आदेश का अनुपालन की मांग कर रहे थे. शिक्षक नेताओं ने सेवा शर्त […]

मांग. सेवा शर्त को अविलंब लागू करने पर िदया जोर

दरभंगा : समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर प्रारंभिक शिक्षक ने प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले उच्चत्तम न्यायालय के आदेश का अनुपालन की मांग कर रहे थे. शिक्षक नेताओं ने सेवा शर्त को अविलंब लागू करने तथा राज्यकर्मी के समान दर्जा की मांग की. सदर प्रखंड में जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार राय ने कहा कि सरकार की गलत नीति के कारण शिक्षकों को सड़क पर उतरना पड़ रहा है.
प्रखंड सचिव मो. कलीम ने हड़ताल में एकजुटता बनाये रखने की अपील की. टीइटी संघ के प्रदेश सचिव बब्लू कुमार एवं प्रखंड सचिव राम कुमार राय ने कहा कि वर्ष 2003 से अबतक नियुक्त सभी शिक्षक नियोजित शिक्षक हैं तथा सबों की मांग एक है. ऐसे में चट्टानी एकता के साथ हड़ताल में डटे रहने का आह्वान किया. धरना को अवधेश यादव, शंभु प्रसाद, नीतीश्वर चौबे, रामसेवक भंडारी, धनेश्वर ठाकुर, मनोज कुमार, सुरेंद्र चौपाल, राजेंद्र पासवान, संतोष मिश्र, मुकेश कुमार, अर्चना कुमारी, मनीषा कुमारी, संजीता देवी, जितेंद्र पासवान, संतोष चौधरी ने संबोधित किया.
युवा कांग्रेस ने किया विरोध-प्रदर्शन : दरभंगा. भारतीय युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार की बाह्य एवं आंतरिक सुरक्षा में विफल रहने को लेकर बुधवार को प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने हाथों में चूड़ी लेकमर प्रदर्शन में भाग लिया. लहेरियासराय टावर पर दरभंगा लोक सभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष राम कुमार झा बब्लू के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी सीमा पर जवानों की शहादत को रोकपाने में केंद्र की असफलता पर उन्हें चूड़ी पहनाने की बात कर रहे थे. कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार में 1155 बार सीमा पर सीज फायर के उल्लंघन की बात कही. कार्यक्रम में प्रदेश सचिव सैयद तनवीर अहमद, डॉ खुदाहात अब्दुल अली, एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार यादव, मो. आसी, डॉ अरविंद झा, मो. परवेज आदि ने विचार रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें