अल्लपट्टी में शराब पी रहे छह गिरफ्तार

पकड़े गये पियक्कड़ों में दरभंगा समेत बेगूसराय, समस्तीपुर व मजफ्फरपुर जिले के हैं रहनेवाले सूचना पर एसडीपीओ के नेतृत्व में की गयी छापेमारी निजी लॉज में सभी पी रहे थे शराब दरभंगा : अल्लपट्टी मुहल्ला स्थित पंकज चौधरी लॉज में पुलिस ने छापेमारी कर छह लोगों को शराब पीते हुए गिरफ्तार की है. सदर एसडीपीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 5:07 AM

पकड़े गये पियक्कड़ों में दरभंगा समेत बेगूसराय, समस्तीपुर व मजफ्फरपुर जिले के हैं रहनेवाले

सूचना पर एसडीपीओ के नेतृत्व
में की गयी छापेमारी
निजी लॉज में सभी पी रहे थे शराब
दरभंगा : अल्लपट्टी मुहल्ला स्थित पंकज चौधरी लॉज में पुलिस ने छापेमारी कर छह लोगों को शराब पीते हुए गिरफ्तार की है. सदर एसडीपीओ दिलनवाज अहमद ने बताया कि इसमें बेगूसराय निवासी दीपक कुमार, समस्तीपुर निवासी सौरव कुमार, दिलीप कुमार, मुजफ्फरपुर निवासी मोहम्मद मुर्तुजा, बहेरी निवासी मोहम्मद रजाउल व अजारुल हक को अवैध ढंग से शराब पीते हुए गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान दो और लोगों को पकड़ा गया लेकिन जांच में शराब का अंश नहीं पाये जाने पर उन्हें छोड़ दिया गया.
जानकारी के अनुसार अललपट्टी स्थित पंकज चौधरी लॉज में गेस्ट हाउस का संचालन किया जा रहा है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर इन लोगों को अवैध ढंग से शराब पीते हुए गिरफ्तार की. प्राथमिकी दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बुधवार की शाम पुलिस छापेमारी के दौरान लॉज के आसपास अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. लोग शराबी की एक झलक पाने के लिए वैचेन दिखे.
शौचालय में पी रहे थे शराब, दोनों गिरफ्तार : दरभंगा़ लहेरियासराय थाना पुलिस ने बुधवार को एसडीपीओ दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में समाहरणालय के निकट स्थित शौचालय में छापेमारी कर दो लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया. लहेरियासराय थाना अध्यक्ष ने बताया कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के पुरखोपट्टी गांव निवासी रामबालक पासवान के पुत्र गरीब पासवान एवं गोविंदपुर गांव निवासी उमाकांत झा के पुत्र श्यामानंद को नशे में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
दोनों की गिरफ्तार होते देख शौचालय के निकट भीड़ जुट गयी. यह चर्चा का विषय बन गया. लोगों का कहना था कि जिला प्रशासन की नाक के नीचे पियक्कड़ का पकड़ा जाना सवाल खड़ा कर रहा है.
चुलाई शराब बनाने का खुलासा, जब्त किया गया 150 किलो जावा गुड़ : दरभंगा ़ उत्पाद अधीक्षक गणेश कुमार प्रसाद एंव सदर थाना अध्यक्ष की टीम ने सदर प्रखंड के रमसल्ला गांव में छापामारी कर चुलाई शराब बनाये जाने के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. गुप्त सुचना के आधार पर गांव के नहर किनारे छापामारी के दौरान चुलाई शराब बनाने को ले रखे 150 किलो जावा गुड़ पुलिस ने बरामद किया. छापामारी की भनक लगते ही शराब बनाने वाला फारार हो गया. छापामारी में उत्पाद निरीक्षक विजय चौधरी सहित सैप व पुलिस के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version