पिकअप की ठोकर से किशोरी की गयी जान
दरभंगा : बहादुरपुर थाना के एकमीघाट चांडी टोल के शोले पंडित की 12 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी की मंगलवार की देर शाम डीएमसीएच में इलाज के दौरान मृत्यु को गई. बेंता ओपी ने शव को अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस को दिये बयान में मृतका के पिता पंडित ने बताया कि मंगलवार […]
दरभंगा : बहादुरपुर थाना के एकमीघाट चांडी टोल के शोले पंडित की 12 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी की मंगलवार की देर शाम डीएमसीएच में इलाज के दौरान मृत्यु को गई. बेंता ओपी ने शव को अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस को दिये बयान में मृतका के पिता पंडित ने बताया कि मंगलवार की शाम चांदनी सड़क पर खड़ी थी. इसी दौरान शोभन से एकमीघाट की ओर तेजी से जा रहे पिकअप ने चांदनी को ठोकर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. इलाज के लिए उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. इलाज के क्रम में मंगलवार को उसकी मौत हो गई.