प्रतिमा बना कर हुई भगवती सीता की पूजा
जानकी नवमी. श्रद्धालुओं का दिखा उत्साह, समारोहपूर्वक मनाया गया मैथिली दिवस दरभंगा : भगवती सीता का प्राकट्य दिवस जानकी नवमी पर गुरूवार को श्रद्धालुओं का उत्साह छलक पड़ा. इस मौके पर जगह-जगह भक्तों ने माता सीता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की. वहीं विभिन्न संगठनों की ओर से अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन हुआ. दूसरी ओर […]
जानकी नवमी. श्रद्धालुओं का दिखा उत्साह, समारोहपूर्वक मनाया गया मैथिली दिवस
दरभंगा : भगवती सीता का प्राकट्य दिवस जानकी नवमी पर गुरूवार को श्रद्धालुओं का उत्साह छलक पड़ा. इस मौके पर जगह-जगह भक्तों ने माता सीता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की. वहीं विभिन्न संगठनों की ओर से अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन हुआ. दूसरी ओर इस मौके पर राम-जानकी मंदिर में विशेष पूजन का आयोजन किया गया.
धनुषधारिणी जगत जननी भगवती जानकी की प्रतिमा स्थापित कर एमएमटीएम कॉलेज समेत दर्जनों स्थल पर माता का विधि-विधानपूर्वक पूजन किया गया. इस दौरान श्रद्धालु महिलाओं द्वारा परंपरागत गीतों के गायन से वातावरण भक्तिमय बना रहा. गांधीनगर कटरहिया में श्रीशंकर झा, बंगालीटोल में उदशंकर मिश्र, पूजन अभियान के अगुआ अमलेंदु शेखर पाठक व चंद्रशेखर झा बूढ़ा भाई, राज परिसर में मीना झा सहित संकटमोचन धाम, प्रकाश ठाकुर, वटेश्वरनाथ महादेव स्थान आदि स्थलों पर माता की पूजा-अर्चना की गयी. इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया. इसमें महिलाओं में विशेष उत्साह नजर आया.
दूसरी ओर इस अवसर पर अखिल भारतीय मिथिला संघ की ओर से छात्र यूनियन कार्यालय में विनय कुमार झा संतोष की अध्यक्षता में जानकी नवमी सह मैथिल दिवस मनाया गया. इसमें माता के चित्र का नमन करते हुए वक्ताओं ने माता जानकी के आदर्शों को आत्मसात करने पर बल दिया. महिलाओं को पूर्ण सम्मान के साथ ही दहेज उन्मूलन का प्रस्ताव पारित किया गया. मौके पर आदर्श कन्या विवाह समिति चलाये जाने की घोषणा की गयी. इसमें महासचिव सुरेंद्र कुमार मिश्र, रमानाथ पंजियार, पवन कुमार चौधरी, रोशन कुमार झा, सुजीत आचार्य, वरूण कुमार झा समेत कई अन्य प्रमुख थे.
वहीं ऑल बिहार ब्राह्माण फेडरेशन की ओर से बलभद्रपुर स्थित फेडरेशन के अध्श्यक्ष उदय शंकर चौधरी के आवास पर माता सीता का पूजन किया गया. इस तिथि पर अवकाश घोषित करने के लिए राज्य सरकार को धन्यावाद देते हुए सीता पूजन अभियान को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया. इसमें सुनील कुंवर, बालेंदु झा, निखिल झा, अभिषेक झा, उमेश चौधरी आदि मौजूद थे. इधर, जानकी नवमी के मौके पर मिथिला संस्कृत विकास मंच् व राम जानकी विकास सेवा संस्थान बलभद्रपुर की ओर से ममता ठाकुर की अध्यक्षता में जानकी महोत्सव का आयोजन हुआ. नरेश झा ने विधिवत पूजा की.
चौधरी हेम चंद्र राय के द्वारा मैथिली पुत्र प्रदीप रचित सीता अवतरण महाकाव्य का पाठ किया गया. श्री चौधरी ने सीता महात्म्य पर प्रकाश देते हुए प्राथमिक शिक्षा में मैथिली को अनिवार्य करने पर बल दिया. उद्घाटन कमलाकांत झा ने किया. इसमें प्रो. उदय शंकर मिश्र, चंद्रेश, विनोद कुमार, विघ्नेश चंद झा, अशोक कुमार झा आदि ने भी विचार रखे.