19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा में पूजा कर लौट रहे 12 लोगों को बोलेरो ने रौंदा, 2 की मौत

दरभंगा:जिलेके अतरबेल-जाले पथ में रतनपुर खोरही पाकर के पास गुरुवार की देर रात एक अज्ञात बोलेरो ने एक दर्जन से अधिक लोगों को रौंद दिया. इस घटना में एक रतनपुर गांव के लट्टू सदा (45) एवं मुजफ्फरपुर जिला के कटरा थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी राम राजी सदा (65) की मौत हो गयी. ग्रामीणों के […]

दरभंगा:जिलेके अतरबेल-जाले पथ में रतनपुर खोरही पाकर के पास गुरुवार की देर रात एक अज्ञात बोलेरो ने एक दर्जन से अधिक लोगों को रौंद दिया. इस घटना में एक रतनपुर गांव के लट्टू सदा (45) एवं मुजफ्फरपुर जिला के कटरा थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी राम राजी सदा (65) की मौत हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार सदा समुदाय के लोग बलुआही के पास भुइंया बाबा की पूजा के क्रम में सीमा बांधकर लौट रहे थे कि अतरबेल से जाले की ओर तेज गति से जा रही बोलेरो ने लोगों को रौंद दिया. मौके पर पहुंचे विधायक जीवेश कुमारघटनाका जायजा लिया और राहत बचावकार्य का निर्देश दिया. विधायक ने बताया कि श्याम चौक सनहपुर पर एक पुलिस की गाड़ी खड़ी थी, लेकिन घायलों को ले जाने के लिए वह यह बताकर नहीं आयींकि यह मामला जाले या कमतौल क्षेत्र का है. विधायक ने पुलिस की संवेदनहीनता पर आक्रोश जताया .

जख्मीलोगों में मृतक लट्टू सदा की पत्नी बच्चिया देवी, राम स्वरूप सदा का पुत्र सुधीर सदा, स्व.रामा सदा का पुत्र विजय सदा, स्व.जद्दू सदा का पुत्र मोहन सदा एवं मंगल सदा, रामाश्रय सदा की पत्नी मुनरीया देवी, स्व. रामलाल सदा का पुत्र अशर्फी सदा एवं उसका पुत्र कृष्णा कुमार सदा, रविशंकर सदा का पुत्र वसंत सदा, राजा सदा, जाले सर्किल टोला निवासी स्व. दिलचंद सदा का पुत्र बौकू सदा का नाम शामिल है

यह भी पढ़ें
सड़क दुर्घटना में एक मरे,चार घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें