बनेगा शिकायती सेल, मेल व एसएमएस से करें शिकायत

दरभंगाः लनामिवि के कुलपति साकेत कुशवाहा ने कहा कि शीघ्र ही शिकायती सेल बनाया जायेगा. छह मार्च की पटना में हुई बैठक में बिहार के सभी विवि के वीसी व रजिस्टार ने भाग लिया था. वहां इस तरह के सेल के गठन पर विचार हुआ था. यहां हम ऐसी व्यवस्था शुरू करने जा रहे हैं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2014 4:33 AM

दरभंगाः लनामिवि के कुलपति साकेत कुशवाहा ने कहा कि शीघ्र ही शिकायती सेल बनाया जायेगा. छह मार्च की पटना में हुई बैठक में बिहार के सभी विवि के वीसी व रजिस्टार ने भाग लिया था.

वहां इस तरह के सेल के गठन पर विचार हुआ था. यहां हम ऐसी व्यवस्था शुरू करने जा रहे हैं, जिसके तहत ई मेल और एसएमएस से भी शिकायत कर सकते हैं. शिकायत करने के बाद शिकायतकर्ता को एक नंबर मिलेगा. इसके बाद उसे बताया जायेगा कि उस पर क्या कार्रवाई हुई है.

Next Article

Exit mobile version