पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने करोड़ों रुपये के चारा घोटाला मामले में उच्चतम न्यायालय के निर्णय का स्वागत करते हुए आज कहा कि इस निर्णय से महागठबंधन सरकार को कठिनाई में डालने वाले लालू के कमजोर पड़ने के कारण वे झुकने को मजबूर हुए हैं, जिससे राजनीतिक तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फायदा पहुंचा है.
सुशील मोदी ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि यह नीतीश कुमार के लिए बेहतर स्थिति है क्योंकि इस निर्णय से लालू प्रसाद झुकने को मजबूर होंगे और महागठबंधन सरकार के लिए अधिक कठिनाई पैदा नहीं कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि इससे लालू प्रसाद की राजनीतिक राह बंद होगी और वे निश्चित तौर पर चार घोटाला के तीन अन्य मामलों में दोषी ठहराए जाएंगे और अधिक अवधि के लिए चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित किए जाएंगे.
यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा राजग के शासनकाल को वापस लाने के लिए नीतीश की तरफ हाथ बढ़ाएगी सुशील ने इससे इनकार करते हुए कहा कि भाजपा क्यों नीतीश कुमार को आमंत्रित करेगी. बिहार में भाजपा इतनी ताकतवर है कि आज राज्य में चुनाव हो जाए तो वह अपने बलबूते दो तिहाई बहुमत हासिल कर सकती है. उन्होंने कहा कि अगले नौ महीनों तक लालू प्रसाद के पास चारा घोटाला के चार अन्य मामलों में अदालत की दौड़ लगाने के अलावा कोई काम नहीं बचेगा.
चारा घोटाला : SC के फैसले के बाद बिहार में सियासी पारा गर्म, लालू के आवास पर पसरा सन्नाटा
बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील जो लालू और उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर ‘बेनामी संपत्ति’ को लेकर लगातार पिछले करीब एक महीने से आरोप लगाते आ रहे हैं, यह निर्णय उनके परिवार के राजनीतिक प्रभाव को कमजोर करेगा और उनके परिवार के सदस्यों के बीच वर्चस्व की लड़ाई को बढ़ावा देगा. उन्होंने लालू प्रसाद के परिवार का समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह के परिवार की तरह जो एक-दूसरे के खिलाफ तलवार खींचे हुए हैं.
उल्लेखनीय है कि लालू की पत्नी राबडी देवी बिहार विधान परिषद की सदस्य, छोटे पुत्र तेजस्वी यादव बिहार में उपमुख्यमंत्री तथा बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव और बड़ी पुत्री मीसा भारती राजद से राज्यसभा सदस्य हैं.