दो भाइयों को उपडाकघर के कर्मियों ने रॉड से पीटा
झंझारपुर : एनएससी तुड़वाने सोमवार को लखनौर के तमोरिया उप डाकघर पहुंचे दो भाइयों को कर्मियों ने रॉड से जम कर पिटाई कर दी. दोनों घायल लखनौर थाना क्षेत्र के कछुवी गांव निवासी गौरी शंकर झा के पुत्र प्रेमचंद्र झा व अजय झा हैं. डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद अजय झा को दरभंगा रेफर […]
झंझारपुर : एनएससी तुड़वाने सोमवार को लखनौर के तमोरिया उप डाकघर पहुंचे दो भाइयों को कर्मियों ने रॉड से जम कर पिटाई कर दी. दोनों घायल लखनौर थाना क्षेत्र के कछुवी गांव निवासी गौरी शंकर झा के पुत्र प्रेमचंद्र झा व अजय झा हैं. डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद अजय झा को दरभंगा रेफर किया है.
अस्पताल में इलाज के दौरान प्रेमचंद्र झा ने बताया कि वे चार साल पूर्व लिए गये एनएससी को तुड़वाने लखनौर प्रखंड के तमुरिया पोस्ट ऑफिस पत्नी व भाई अजय के साथ गये थे. वहां डाक कर्मियों ने उन्हें समय खत्म हो जाने की बात कह दूसरे दिन आने को कहा. प्रेमचंद्र झा ने बताया कि जब कर्मियों से अनुरोध किया गया कि वे लोग परदेश में रहते हैं, घर पर मुंडन संस्कार में आये हैं फिर वापस भी जाना है. मदद कर दें तो एक कर्मी ने अंदर बुलाया. अंदर जाते ही वह बहस करने लगा और कमरे में पहले से मौजूद तीन पोस्टल कर्मियों के साथ बाहरी तीन-चार लोग मारपीट करने लगे.
बाहर खड़े भाई ने विरोध किया तो उसे भी कर्मियों ने अंदर खींच लिया और लोहे के रॉड से पीटने लगे. पत्नी के शोर करने पर भाग कर किसी तरह जान बचायी. लखनौर थानाध्यक्ष विजय प्रकाश ने बताया कि शाम के समय उपडाकघर
दो भाइयों को
के डाकपाल ने एक आवेदन दिया है. जिसमें दो लोगों पर आरोप लगाया है कि वे लोग किसान विकास पत्र को अपनी मां के नाम हस्तांरित कराना चाहते थे. ऐसा नहीं होने का प्रावधान बताने पर मारपीट करने लगे. थानाध्यक्ष ने बताया कि घायलों की ओर से अब तक थाने को कोई सूचना नहीं है. उनका फर्द बयान आने के बाद उचित कार्रवाई होगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है.
मामला तमुरिया पोस्ट ऑफिस का
घायल का अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा इलाज
एक भाई को डीएमसीएच किया गया रेफर