पुल से नीचे गिरने पर जख्मी वृद्ध की मौत
दरभंगा : मधुबनी जिला के पंडौल थाना के सलेमपुर स्थित पुल के नीचे गिरने से अज्ञात बुजुर्ग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया. इलाज के क्रम में जख्मी की मौत हो गयी. शव की पहचान […]
दरभंगा : मधुबनी जिला के पंडौल थाना के सलेमपुर स्थित पुल के नीचे गिरने से अज्ञात बुजुर्ग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया. इलाज के क्रम में जख्मी की मौत हो गयी. शव की पहचान 65 वर्षीय मधुबनी जिला के पंडौल थाना के बिरौल सकमा टोला निवासी सुवंश चौपाल के रूप में की गयी. बेंता ओपी ने मृतक के भतीजा ललित चौपाल का बयान दर्ज कर शव को अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया.
दिये बयान में ललित ने बताया कि घरेलू काम के लिए मधुबनी जिला के भराम गांव गये थे. वापस नहीं आने पर काफी खोजबीन के बाद चाचा का शव डीएमसीएच में मिला. इनको चक्कर आने की बीमारी थी. चक्कर आने के कारण हो सकता है कि ये पुल के नीचे गिर गये हों.