जल्द उठ सकता है कपड़ा व्यवसायी के मौत मामले से पर्दा

दरभंगा : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के केएम टैंक राय साहब पोखर निवासी दुर्गाकांत झा के पुत्र व कपड़ा व्यवसायी मुरारी झा (30) की रहस्यमय मौत मामले से जल्द पर्दा उठ सकता है. एएसपी दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में बहादुरपुर पुलिस इस मामले में अबतक आठ लोगों से पूछताछ कर चुकी है. वहीं इस मामले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 4:56 AM

दरभंगा : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के केएम टैंक राय साहब पोखर निवासी दुर्गाकांत झा के पुत्र व कपड़ा व्यवसायी मुरारी झा (30) की रहस्यमय मौत मामले से जल्द पर्दा उठ सकता है. एएसपी दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में बहादुरपुर पुलिस इस मामले में अबतक आठ लोगों से पूछताछ कर चुकी है. वहीं इस मामले में पुलिस बेता निवासी संजय मिश्रा की तलाश कर रही है. बता दें कि कपड़ा व्यवसायी मौत मामले में मृतक के पिता दुर्गाकांत झा के आवेदन पर पांच लोगों को हत्या का आरोपी बनाया गया है.

इसमें पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तार आरोपित अनमोल व राघव ने पुलिस के समक्ष जो बयान दिया है उसके मुताबिक बेता के समीप ट्रेन के धक्के से मुरारी घायल हुआ था. आनन-फानन में इलाज के लिए उसे आठ अप्रैल की रात करीब दो बजे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां से गंभीर हालत में उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इसकी सूचना घरवालों को देने के बाद मुरारी की जान बचाने के लिए बिना देर किये एम्बुलेंस से पटना ले जाया गया, लेकिन पटना पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो चुकी थी. मौत के बाद मुरारी के शव को एम्बुलेंस से घर से पहुंचाने आये थे.

घर पहुंचते ही लोगों ने उनलोगों की पिटाई कर दी. पुलिस आरोपितों द्वारा दिये बयान के सच्चाई की तहकीकात के मद्देनजर अबतक आठ लोगों से पूछताछ करने के बाद नतीजे के करीब पहुंच गई है. इस संबंध में पूछने पर एएसपी दिलनवाज अहमद कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. बताया कि जल्द ही इस मामले की गुत्थी सुलझा ली जाएगी.

Next Article

Exit mobile version