सेक्टर पदाधिकारियों के पास रहेगी अतिरिक्त इवीएम
जरूरत पड़ने पर शीघ्र करायी जायेगी उपलब्ध दरभंगा : लहेरियासराय इंडोर स्टेडियम स्थित इवीएम कोषांग स्थल पर कर्मी अपने-अपने वाहन से पहुंचे. यहां इवीएम से संबंधित कई जानकारी दी गयी. निर्देश दिया गया कि पोलिंग एजेंट के समक्ष कॉक पोल कर लेने के उपरांत प्रमाण पत्र ले लेना है कि मशीन के अंदर कोई अतिरिक्त […]
जरूरत पड़ने पर शीघ्र करायी जायेगी उपलब्ध
दरभंगा : लहेरियासराय इंडोर स्टेडियम स्थित इवीएम कोषांग स्थल पर कर्मी अपने-अपने वाहन से पहुंचे. यहां इवीएम से संबंधित कई जानकारी दी गयी. निर्देश दिया गया कि पोलिंग एजेंट के समक्ष कॉक पोल कर लेने के उपरांत प्रमाण पत्र ले लेना है कि मशीन के अंदर कोई अतिरिक्त बैलेट नहीं है.
कुछ वोट पड़ जाने के उपरांत इवीएम खराब हो जाता है तो यूनिट एवं बैलेट कंट्रोल दोनों चेंज करना है. प्रत्येक सेक्टर दंडाधिकारी के पास अतिरिक्त इवीएम उपलब्ध रहेगा. जरूरत पड़ने पर मतदान केंद्र पर उसे भेजा जायेगा. मतदान के उपरांत अगर इवीएम का इस्तेमाल नहीं होता है तो उसे इवीएम कोषांग को वापस कर देना है. मत डाले गये इवीएम को पॉलिटेक्निक बज्रगृह में जमा कराना है.