जिला नियंत्रण कक्ष समस्याओं व शिकायतों की पहुंचती रहीं सूचनाएं

दरभंगा : निगम चुनाव के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष का टेलीफोन दिन भर बजता रहा. बूथों पर होने वाली समस्या की सूचना जहां मतदान कर्मियों की ओर से पहुंचती रही, वहीं आमजन भी अपनी शिकायत दर्ज कराते रहे. निगम चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी विवेकानंद झा के नेतृत्व में मुस्तैद पदाधिकारियों की टीम उसपर त्वरित पहल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 4:21 AM

दरभंगा : निगम चुनाव के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष का टेलीफोन दिन भर बजता रहा. बूथों पर होने वाली समस्या की सूचना जहां मतदान कर्मियों की ओर से पहुंचती रही, वहीं आमजन भी अपनी शिकायत दर्ज कराते रहे.

निगम चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी विवेकानंद झा के नेतृत्व में मुस्तैद पदाधिकारियों की टीम उसपर त्वरित पहल भी कर रही थी. नियंत्रण कक्ष से ही डीडीसी पूरे चुनाव पर नजर रख रहे थे. उनके साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय मिश्र, ओएसडी रवींद्र कुमार दिवाकर, उप समाहर्ता शंकर शरण ओमी, डीइओ सुधीर कुमार झा, एडीएम रमेश चंद्र चौधरी, डीपीआरओ कन्हैया कुमार थे.
सुबह सात बजे ही वार्ड नंबर 43 के बूथ संख्या तीन से मॉक पोल के दौरान ही इवीएम खराब होने की सूचना आयी.
वहीं वार्ड 16, 20, 48, 45 व वार्ड सात से भी इवीएम की खराबी की खबर पहुंची. त्वरित कार्रवाई करते हुए जहां इवीएम दुरूस्त करने के लिए अभियंता को भेजा गया, वहीं कई बूथों पर दूसरे इवीएम से मतदान आरंभ हुआ. इस दौरान वार्ड नंबर 25 के बूथ संख्या एक से प्रत्याशी ने फोन कर फर्जी मतदान की शिकायत करते हुए कहा कि एक ही महिला बार-बार कपड़ा बदलकर वोट डाल रही है. इस पर तत्क्षण एएसपी दिलनवाज अहमद को वहां भेजा गया. वहीं वार्ड संख्या एक के ताज विशनपुर से दो प्रत्याशियों में नोंक-झोंक की सूचना भी नियंत्रण कक्ष तक पहुंची. वार्ड 44 के बलभद्रपुर बूथ पर हंगामें की खबर आयी. इसपर दंडाधिकारी नेसार अहमद को वहां भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version