profilePicture

सुबह सात बजे से पहले ही बूथों पर लग गयी कतार

चुनाव. कड़ी धूप में घंटों लाइन में खड़े रह कर किया मतदानप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 4:21 AM

चुनाव. कड़ी धूप में घंटों लाइन में खड़े रह कर किया मतदान

दरभंगा : लोकतंत्र के महापर्व पर मतदाताओं का उत्साह छलक पड़ा. रविवार को उत्सवी माहौल में वोटरों ने अपने सबसे बड़े अधिकार यानी मताधिकार का प्रयोग किया. अपने शहर को आदर्श लूक देने तथा समस्याओं के जाल से मुक्त कराने की उम्मीद के संग वोटरों ने अपने चहेते तथा भरोसा जीतने वाले प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया. लोकतंत्र के सबसे निचले स्तर के इस चुनाव में वोटरों का उत्साह कुछ ज्यादा ही नजर आया. सुबह से ही बूथों पर कतारें नजर आयी. शाम पांच बजे तक मतदान का क्रम चलता रहा.
मतदान को लेकर परिवार का माहौल रविवार को अलग नजर आ रहा था. सुबह से ही लोग इसकी तैयारी में जुटे थे. महिला वोटरों ने जहां घर के काम-काज के आगे मतदान को तरजीह दिया तो कई महिलाएं काम-काज से निवृत्त होने के बाद मतदान के लिए घर से निकली. महिलाएं टोली बनाकर बूथों की ओर रवाना हुई. आकर्षक परिधान में सज-संवरकर अधिकांश महिला वोटर इस तरह से निकली मानो किसी समारोह में शामिल होने जा रही हों. वैसे लोकतंत्र में इससे बड़ा पर्व तो कोई होता भी नहीं है.
मतदाताओं के उत्साह का अंदाजा इसीसे लगाया जा सकता है कि अधिकांश बूथों पर मतदान की निर्धारित अवधि से पहले ही कतार लगनी शुरू हो गयी थी. ज्ञातव्य हो कि सुबह सात बजे से मतदान आरंभ होना था. लेकिन तीखी धूप व उमस भरी गरमी को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं से सुबह के सत्र में ही वोट डाल लेने को तरजीह दिया. यही कारण रहा कि पूर्वाह्न में बूथों पर कतारें अपेक्षाकृत ज्यादा लंबी नजर आयी. वैसे वोटरों के बूथ पर पहुंचने का क्रम दिन भर जारी रहा. मतदाता घंटों कतार में इंतजार करने के बाद वोट डाला. वोट डालने के पश्चात उनके चेहरे से खुशी साफ छलक रही थी.
मतदान को ले महिलाओं में दिखा उत्साह
वोटिंग की टाइम लाइन
सुबह सात से नौ बजे तक – 13 प्रतिशत
नौ से ग्यारह बजे तक – 25 प्रतिशत
11 से एक बजे तक – 36 प्रतिशत
एक से तीन बजे तक – 44 प्रतिशत
तीन से पांच बजे तक – 55.1 प्रतिशत
हेलो सर, महिला बार-बार कपड़ा बदल गिरा रही वोट

Next Article

Exit mobile version