हर हाल में कायम रखेंगे जनता का विश्वास : जीनत
दरभंगा : निगम के 48 नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों में सबसे युवा वार्ड 30 की पार्षद जीनत परवीन सबसे पहले अपने वार्ड की जनता को समस्या से मुक्ति दिलायेंगी. वार्ड में जलजमाव की सबसे बड़ी समस्या है. अभी भी कुछ मुहल्लों में सड़कें टूटी हैं, नाला का निर्माण नहीं हो सका है. टूटी सड़कों तथा […]
दरभंगा : निगम के 48 नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों में सबसे युवा वार्ड 30 की पार्षद जीनत परवीन सबसे पहले अपने वार्ड की जनता को समस्या से मुक्ति दिलायेंगी. वार्ड में जलजमाव की सबसे बड़ी समस्या है. अभी भी कुछ मुहल्लों में सड़कें टूटी हैं, नाला का निर्माण नहीं हो सका है. टूटी सड़कों तथा शेष नालों का निर्माण उनकी प्राथमिकता में तो है ही, साथ ही पेयजल संकट को दूर करना उनकी प्राथमिक सूची में है. निगम की जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें पार्षद चुना है, उस विश्वास को हर हाल में वे कायम रखेंगी. वार्ड से लेकर पूरे शहर में भाई चारा का माहौल कायम रहे, इसका प्रयास करेंगी.