शहर को बनायेंगे आदर्श, दूर करेंगे सड़क की समस्या : जायसवाल
दरभंगा : लगातार पांचवी बार जीत हासिल कर विजय का सिल्वर जुबली मनाने वाले अनुभवी पार्षदों की सूची में अव्वल वार्ड 41 के शंकर प्रसाद जायसवाल अपने वार्ड की जर्जर सड़क को प्राथमिक तौर पर दुरूस्त करायेंगे. उन्होंने कहा कि एक नागरिक के रूप में अपने शहर को आदर्श स्वरूप देना उनका सपना है. इसी […]
दरभंगा : लगातार पांचवी बार जीत हासिल कर विजय का सिल्वर जुबली मनाने वाले अनुभवी पार्षदों की सूची में अव्वल वार्ड 41 के शंकर प्रसाद जायसवाल अपने वार्ड की जर्जर सड़क को प्राथमिक तौर पर दुरूस्त करायेंगे. उन्होंने कहा कि एक नागरिक के रूप में अपने शहर को आदर्श स्वरूप देना उनका सपना है.
इसी सपने को लेकर प्रत्येक बार वे निगम के सदन में पहुंचते हैं. अपने स्तर से प्रयास करते हैं. इस बार इस कोशिश का अमली जामा पहनाने के लिए जो भी करना होगा, करेंगे. आमजन के लिए जरूरी बुनियादी सुविधा पेयजल, सड़क, बिजली का समुचित प्रबंध करना प्राथमिकता में है. अपने वार्ड में गायत्री मंदिर तक टूटी सड़क का पुनर्निर्माण करायेंगे.