Loading election data...

BJP के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी पर दरभंगा में ठगी का मुकदमा दर्ज

दरभंगा : बिहार के दरभंगा जिले में बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कराया गया है. जानकारी के मुताबिक दरभंगा की अदालत में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में ठगी और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता मुन्ना चौधरी ने मुख्य दंडाधिकारी विद्यासागर पांडेय की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2017 12:11 PM

दरभंगा : बिहार के दरभंगा जिले में बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कराया गया है. जानकारी के मुताबिक दरभंगा की अदालत में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में ठगी और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता मुन्ना चौधरी ने मुख्य दंडाधिकारी विद्यासागर पांडेय की अदालत में मनोज तिवारी के खिलाफ शिकायती मुकदमा दर्ज कराया है. मुन्ना चौधरी के मुताबिक वह रियल स्टेट कंपनी वास्तु बिहार का एक खरीदार है और उसे समय पर फ्लैट नहीं दिया गया. उसने अपनी शिकायत में कहा है कि जब उसने फ्लैट मांगने की कोशिश की तो कंपनी की ओर से आनाकानी की गयी.

शिकायतकर्ता के मुताबिक वास्तु बिहार के ब्रांड एंबेसडर मनोज तिवारी हैं और उन्हीं से प्रभावित होकर उसने इस प्रोजेक्ट में पैसा लगाया. शिकायतकर्ता का कहना है कि मनोज तिवारी का चेहरा देखकर उसने सोचा की उसके साथ ठगी नहीं होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कंपनी ने मेरे साथ ठगी की. मुन्ना के मुताबिक 2013 में उसने वास्तु विहार में फ्लैट बुक कराया था, जिसे बारह महीने बाद कंपनी को बनाकर देना था. कंपनी ने उससे आठ लाख रुपये ले लिए लेकिन उसे आजतक कोई फ्लैट नहीं मिला. पैसा वापस मांगने पर कंपनी की ओर से आनाकानी किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-
अमित शाह ने नित्यानंद राय को बिहार भाजपा व मनोज तिवारी को दिल्ली भाजपा का अध्यक्ष बनाया

Next Article

Exit mobile version