निगम ने शुरू की सम्राट अशोक भवन निर्माण की कवायद
दरभंगा : नगर निगम की ओर से बहु प्रतीक्षित सूची में शामिल सम्राट अशोक भवन निर्माण को धरातल पर उतारने की कवायद शुरू कर दी गयी है. भवन निर्माण को ले पूर्व में बनाये गये प्राक्लित राशि एक करोड़ छह लाख 26 हजार 881 रूपये से घटा कर एक करोड़ छह लाख, चार हजार, दो […]
दरभंगा : नगर निगम की ओर से बहु प्रतीक्षित सूची में शामिल सम्राट अशोक भवन निर्माण को धरातल पर उतारने की कवायद शुरू कर दी गयी है. भवन निर्माण को ले पूर्व में बनाये गये प्राक्लित राशि एक करोड़ छह लाख 26 हजार 881 रूपये से घटा कर एक करोड़ छह लाख, चार हजार, दो सौ रूपये पुनरीक्षित कर नगर विकास विभाग को भेजने की तैयारी की जा रही है.
जानकारी के अनुसार पुनरीक्षित प्राक्कलन राशि की विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जाएगी. बता दें कि सम्राट अशोक भवन का निर्माण लहेरियासराय स्थित कमला नेहरू लाइब्रेरी के पीछे होना है. भवन निर्माण होने से निगम को राजस्व के साथ ही लोगों को शादी व्याह व अन्य समारोह के लिए आधुनिक सेटअप वाले भवन की सुविधा भी मिलेगी.