केवटी : थाना क्षेत्र के मलियाटोल चौक के समीप 27 मई की रात जयनगर केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक व वनसारा गांव निवासी दिलीप कुमार के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने धक्का मुक्की कर गले से सोने का चेन और पाकेट से करीब चार हजार रूपये छीनकर चलते बने. प्रबंधक जयनगर से अपने घर वापस लौट रहे थे. जानकारी के मुताबिक प्रबंधक जयनगर से डियूटी कर अपने चचेरे भाई संजीव कुमार के साथ बोलेरो से रात आठ बजे घर वापस लौट रहे थे.
इसी क्रम में उक्त चौक पर कुछ अज्ञात लोगों ने वाहन को रोककर घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ली. इस संबंध में प्रबंधक के आवेदन पर मामले की तहकीकात शुरू कर दी गयी है. वहीं दूसरी ओर दरभंगा- जयनगर एनएच 105 पर वेहटवारा गांव के समीप रात करीब 12 बजे कुछ अज्ञात लोगों ने एक बाइक सवार के साथ मारपीट कर छिनतई की.