अललपट्टी मोहल्ले में एजेंसी का दफ्तर सील

दरभंगा : एसएसपी सत्यवीर सिंह के निर्देश पर रविवार को अललपट्टी मोहल्ला निवासी रंजीत कुमार चौधरी के मकान को पुलिस ने सील कर दिया. इस दौरान दंडाधिकारी के रूप में सदर सीओ राकेश कुमार एवं बेंता सहायक थाना प्रभारी रुपम कुमार अंबुज सहित पुलिस बल मौजूद थे. रंजीत कुमार चौधरी के मकान में सुगना इंटरप्राइजेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2017 5:49 AM

दरभंगा : एसएसपी सत्यवीर सिंह के निर्देश पर रविवार को अललपट्टी मोहल्ला निवासी रंजीत कुमार चौधरी के मकान को पुलिस ने सील कर दिया. इस दौरान दंडाधिकारी के रूप में सदर सीओ राकेश कुमार एवं बेंता सहायक थाना प्रभारी रुपम कुमार अंबुज सहित पुलिस बल मौजूद थे. रंजीत कुमार चौधरी के मकान में सुगना इंटरप्राइजेज के नाम से मुर्गी दाना व चूजा की एजेंसी चलती थी.

तीन मई को गुप्त सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ दिलनवाज अहमद ने सशस्त्र पुलिस के साथ उक्त कंपनी में छापेमारी कर अवैध ढंग से शराब पीते सात लोगों को गिरफ्तार किया था. बेगूसराय निवासी दीपक कुमार, समस्तीपुर निवासी सौरभ कुमार, मुजफ्फरपुर निवासी मुर्तुजा, बहेरी निवासी मोहम्मद रजाउल व अजाउल हक एवं पंकज चौधरी को गिरफ्तार किया गया था. इसको लेकर बेंता ओपी में प्राथमिकी दर्ज कर सभी अभियुक्तो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version