डाॅक्टर बनना चाहती है िजला टॉपर नेहा
दरभंगा : नेहा सिन्हा ने प्लस टू इंटर की परीक्षा में 95.2 प्रतिशत अंक के साथ जिला टॉपर होकर अपने पिता डॉ बिंदेश्वर महतो एवं माता सबिता देवी सहित जीसस मैरी स्कूल का नाम रोशन किया है. नेहा ने बताया कि 12-14 घंटे तक नियमित अध्ययन के बदौलत यह स्थान पाने में सफल हुई है. […]
दरभंगा : नेहा सिन्हा ने प्लस टू इंटर की परीक्षा में 95.2 प्रतिशत अंक के साथ जिला टॉपर होकर अपने पिता डॉ बिंदेश्वर महतो एवं माता सबिता देवी सहित जीसस मैरी स्कूल का नाम रोशन किया है. नेहा ने बताया कि 12-14 घंटे तक नियमित अध्ययन के बदौलत यह स्थान पाने में सफल हुई है. नेहा नगर परिषद बेनीपुर के भगवतपुर की रहनेवाली है. उनके पिता ने दिलावरपुर दोनार में मकान बना रखा है. यहीं रहकर वह पढ़ाई की है. उसके पिता नेपाल के बीरगंज स्थित नेशनल मेडिकल कॉलेज में पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष हैं. नेहा का लक्ष्य भी डॉक्टर बनने का है.