17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

6000 उपभोक्ताओं को नहीं मिला बिल

दरभंगा : नगर के करीब छह हजार उपभोक्ताओं को मार्च से अप्रैल माह तक का बिजली बिल नहीं मिल सका है. इससे सरकार को समय पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त नहीं हो सका. समय पर बिल नहीं मिलने का कारण सॉफ्टवेयर में समस्या बतायी जा रही है. विभागीय अधिकारी का कहना है […]

दरभंगा : नगर के करीब छह हजार उपभोक्ताओं को मार्च से अप्रैल माह तक का बिजली बिल नहीं मिल सका है. इससे सरकार को समय पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त नहीं हो सका. समय पर बिल नहीं मिलने का कारण सॉफ्टवेयर में समस्या बतायी जा रही है. विभागीय अधिकारी का कहना है कि सॉफ्टवेयर को ठीक कर ऐसे उपभोक्ताओं को जून माह में एक साथ तीन माह का बिल जारी किया जाएगा. इस स्थिति में लोगों को एकमुश्त राशि जमा करनी होगी.
गरीब तबके के लोगों को एक साथ तीन माह का विपत्र जमा करना आसान नहीं होगा. बिल जमा नहीं करने की स्थिति में विभाग कनेक्शन काटने में देरी नहीं करेगा. विभागीय खामी का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है. लोगों का बजट प्रभावित हो सकता है़
बता दें कि एक अप्रैल से प्रदेश स्तर पर नया टैरिफ दर लागू किया गया है. दर में बदलाव के बाद सॉफ्टवेयर में इसे सही तरीके से विभाग लोड नहीं कर पाया. तकनीकी समस्या आने के कारण बीते माह अधिकांश उपभोक्ताओं को अनुमानित बिल जारी किया गया था़ मुख्यालय से संचालित होने वाले सॉफ्टवेयर में काफी हद तक सुधार किये जाने के बाद पिछले माह करीब 55 हजार उपभोक्ताओं का बिल जारी किये जाने की बात बतायी जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें