पश्चिम बंगाल के क्वैक ने फांसी लगा की आत्महत्या
घनश्यामपुर : कोर्थू गांव के सुरेंद्र झा के आवास में रह रहे पश्चिम बंगाल के 24 वर्षीय क्वैक उज्ज्वल विश्वास ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. शुक्रवार की सुबह जब इलाज कराने के लिए रोगी आवास पर पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ. आवाज देने पर भी चिकित्सक ने जब दरबाजा नहीं खोला तो […]
घनश्यामपुर : कोर्थू गांव के सुरेंद्र झा के आवास में रह रहे पश्चिम बंगाल के 24 वर्षीय क्वैक उज्ज्वल विश्वास ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. शुक्रवार की सुबह जब इलाज कराने के लिए रोगी आवास पर पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ. आवाज देने पर भी चिकित्सक ने जब दरबाजा नहीं खोला तो रोगियों को अनहोनी की आशंका हुई. किसी रोगी ने थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंत को इसकी जानकारी दी. पुलिस वहां पहुंची तथा घर का दरवाजा तोड़ी.
डॉक्टर का शरीर रस्सी से लटकते मिला. थानाध्यक्ष की सूचना पर एसडीपीओ सुरेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच. छानबीन के पश्चात लाश को पोस्टमार्टम के लिये डीएमसीएच भेज दिया गया. एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. कमरे की तलाशी के बाद मृतक के संबंधियों को घटना की सूचना दे दी गयी है. मृतक का एक भाई पाली गांव एवं दूसरा भाई दरभंगा में रह कर चिकित्सा व्यवसाय करता है.
युवती ने खाया जहर, भरती
दरभंगा. केवटी थाना के लालगंज थाना के श्रवण कुमार की 35 वर्षीया पत्नी रीना देवी ने संदेहास्पद स्थिति में जहर खा ली है़ परिजनों ने उसे इलाज के लिये शुक्रवार को डीएमसीएच में भर्ती कराया है़ परिवार के लोगों ने बताया कि रीना ने जहर क्यों खाया, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है़ चिकित्सकों ने मामला संदेहास्पद जहर का बताया है़