बेटे ने पिता को पीट पीट कर मार डाला
सदर (दरभंगा) : मब्बी ओपी क्षेत्र के शीशो पूर्वी गांव में शनिवार की देर रात साजन दास ने डंडा से पीट-पीट कर अपने बूढ़े पिता 62 वर्षीय मुक्खन दास को मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलने पर मब्बी पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. […]
सदर (दरभंगा) : मब्बी ओपी क्षेत्र के शीशो पूर्वी गांव में शनिवार की देर रात साजन दास ने डंडा से पीट-पीट कर अपने बूढ़े पिता 62 वर्षीय मुक्खन दास को मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलने पर मब्बी पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इस संबंध में मुक्खन दास की पत्नी लक्ष्मिनिया देवी के आवेदन पर मब्बी ओपी में थाने में बेटे के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, शीशो पूर्वी गांव निवासी वर्षीय मुक्खन दास शनिवार की देर पत्नी के साथ खाना खा रहे थे. इसी बीच कहीं से उसका पुत्र आ धमका. घर में घुसते ही साजन अपने मां व पिता के साथ गाली-गलौज करने लगा.
गाली देने से मना करने पर साजन ने डंडा उठा कर अपने पिता पर ताबड़तोड़ प्रहार शुरू कर दिया. बूढ़े पिता डंडा के प्रहार को बरदाश्त नहीं कर पाया और वहीं पर उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि साजन की पत्नी कुछ दिन पहले पति को छोड़ कर मायके चल गयी थी. पत्नी के मायके चले जाने के बाद से ही साजन की मानसिक स्थिति खराब हो गयी थी.
बेटे ने पिता
इसके बाद वह बार-बार अपने मां-पिता के साथ गाली-गलौज करता था. लेकिन, बीती रात गाली-गलौज का विरोध करने पर उसने अपने पिता की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही गश्ती दल पुलिस एसआइ नागेश्वर राय के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंच तत्काल आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया.