बथई में आग लगने से एक घर जला

प्रखंड क्षेत्र के लगमा पंचायत के बथई गांव में मंगलवार की देर रात आग लगने से एक घर जल गया. घर में रखे अनाज समेत अन्य सामान खाक हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 12:06 AM

तारडीह (दरभंगा) . प्रखंड क्षेत्र के लगमा पंचायत के बथई गांव में मंगलवार की देर रात आग लगने से एक घर जल गया. घर में रखे अनाज समेत अन्य सामान खाक हो गये. इस दौरान मवेशी को बचाने के क्रम में गृहस्वामी रामबाबू यादव बुरी तरह झुलस गये. भैंस भी झुलस गई. देर रात आग लगने के कारण आग पर काबू पाने में लोगों को भारी मशक्कत करनी पड़ी. इस अग्निकांड में लगभग 25 से 30 हजार के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. स्थानीय मुखिया रामाश्रय चौधरी घटना स्थल पर पहुंचे. अंचल प्रशासन को जानकारी दी. इधर झुलसे रामबाबू का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है.