Darbhanga News: कचरा गोदाम में लगी भीषण आग, तीन करोड़ का कबाड़ खाक
Darbhanga News:एनएच-27 पर शिवधारा बाजार समिति के निकट रविवार की देर रात कचरा गोदाम में आग लग गयी.
Darbhanga News: सदर. एनएच-27 पर शिवधारा बाजार समिति के निकट रविवार की देर रात कचरा गोदाम में आग लग गयी. आग इतनी भयंकर थी कि बगल में स्थित एक चाय-नाश्ते की दुकान को भी अपनी आगोश में ले लिया. गोदाम के मालिक ने इस अगलगी में तीन करोड़ का कचरा जलने का दावा किया है. वहीं चाय-नाश्ते की दुकान के मालिक ने डेढ़ लाख रुपये के नुकसान की बात कही है. जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात करीब 11.30 बजे कचरा गोदाम में आग लग गयी. आग की तेज लपट व धमाकों की आवाज से लोगों की नींद खुली. जबतक लोग पहुंचते, आग गोदाम में फैल चुकी थी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सबसे पहले मब्बी थानाध्यक्ष दीपक कुमार वहां पहुंचे. उन्होंने विवि थाना को भी जानकारी दी. इसके बाद वे फायर ब्रिगेड विभाग को बुलाया. सूचना मिलते ही दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर जिलों से लगभग ढाई दर्जन दमकल गाड़ियां पहुंची. हालांकि आग को पूरी तरह से बुझाने में काफी वक्त लग गया. सोमवार की दोपहर तक दमकल कर्मी आग पर काबू पाते दिखे. सोमवार को एसएसपी भी जायजा लेने पहुंचे.
मोतिहारी का रहने वाला है गोदाम का मालिक मुन्ना
गोदाम के मालिक मुन्ना कबाड़ी ने बताया कि इस अगलगी में करीब तीन करोड़ रुपये मूल्य का कचरा जलकर नष्ट हो गये. इसके कारण वे गहरे सदमे में हैं. मुन्ना मोतिहारी का रहनेवाला है. यहां वह करीब 15-16 वर्षों से कबाड़ी दुकान चलाता है. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आग के कारण गोदाम में रखे कचरे का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया. वहीं बगल स्थित चाय-नाश्ता की दुकान भी जलकर पूरी तरह राख हो गयी. दुकान के मालिक ने डेढ़ लाख रुपये के नुकसान का दावा किया है. मालिक गुड्डू साह सीतामढ़ी जिले के नानपुर निवासी हैं. बताया कि छह महीने पहले ही यह दुकान खोली थी. इसी दुकान के माध्यम से वह अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे. उन्होंने बताया कि दुकान में रखे चीनी, मैदा, तेल, डालडा, आलू, प्याज, बर्तन, कुर्सी, टेबल, दुकान का काउंटर समेत सभी सामान जलकर नष्ट हो गये. आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है