11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: 13 नवंबर को दरभंगा के इतिहास में एक नये अध्याय की होगी शुरुआत

Darbhanga News:पीएम के 13 नवंबर को दरभंगा एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में भाजपा के आला नेताओं की बैठक जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी की अध्यक्षता में हुई.

Darbhanga News: दरभंगा. पीएम के 13 नवंबर को दरभंगा एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में भाजपा के आला नेताओं की बैठक जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी की अध्यक्षता में हुई. इसमें स्वास्थ्य मंत्री, जिले के प्रभारी मंत्री सह पार्टी के वरीय नेता मंगल पांडेय ने कहा कि मां जानकी की नगरी में एम्स का शिलान्यास पर्व की तरह है. 13 नवंबर को दरभंगा के इतिहास में एक नए अध्याय की शुरुआत होगी. स्वास्थ्य सेवा में क्रांति आयेगी. बिहार में यह दूसरा एम्स होगा, जिससे आठ करोड़ से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा. कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर मिथिला में उत्साह है, कार्यकर्ताओं में जोश है. कहा कि यह शिलान्यास मिथिला की आकांक्षाओं की विजय है. यह एक ऐसा उपहार है, जिससे पीड़ित, शोषित, वंचित को बेहतर स्वास्थ्य के लिए अब दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा. घर पर ही उत्तम स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध होगी. यह विकसित भारत के संकल्प का विजय है.

प्रधानमंत्री का संकल्प कि सभी का जीवन हो बेहतर- भीखू भाई दलसानिया

संगठन महामंत्री भीखू भाइ दलसानिया ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र से अधिक से अधिक जनता को इस कार्यक्रम में लायें, चाहे वे किसी दल से संबंधित हों. कहा कि सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी लोगों को दें. लोगों को बतायें कि प्रधानमंत्री का यह संकल्प है कि सभी का जीवन बेहतर हो. इसके लिए वे कोई कसर नहीं छोड़ रहे. गर्व का विषय है कि उनके हाथों यहां एम्स का शिलान्यास होगा.

विकास के क्षेत्र में यह होगा ऐतिहासिक पल- गोपाल जी ठाकुर

सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि विकास के क्षेत्र में यह ऐतिहासिक पल होगा. दरभंगा एम्स नयी ऊंचाइयों को छुयेगा. आने वाली पीढ़ियों के लिए उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा. मधुबनी के सांसद अशोक यादव ने कहा कि मिथिला की जनता के लिए यह अभूतपूर्व पल है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति आयेगी. राज्य सभा सांसद धर्मशिला गुप्ता ने कहा कि दरभंगा एम्स विकसित भारत विकसित बिहार के संकल्प को साकार करेगा.

गरीब और मध्यम वर्ग के इलाज पर कम हो जायेगा खर्च- हरि सहनी

मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि उद्घाटन कार्यक्रम में उत्तर बिहार के कोने- कोने से कार्यकर्ता के साथ आमजन पहुंचेंगे. मंत्री हरि सहनी ने कहा कि 13 को दरभंगा में उत्सव का माहौल रहेगा. दरभंगा एम्स बदलाव का प्रतीक है. शहर विकसित होंगे, व्यापार बढ़ेंगे, रोजगार मिलेंगे. गरीब और मध्यम वर्ग के इलाज पर खर्च कम हो जायेगा.

बेहतर स्वास्थ्य सुविधा डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता- संजय सरावगी

नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि अब गरीबों को बेहतर इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. कम खर्च में इलाज की विश्वस्तरीय सुविधा मिलेगी. कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधा डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता है. पूर्व मंत्री सह जाले विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा कि बहुत रुकावट के बाद दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण सपना साकार हो रहा है. प्रदेश महामंत्री जगन्नाथ ठाकुर आदि ने भी विचार रखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें