नगर परिषद के आदर्श नगर कालोनी में सड़क पर बह रहा पानी

नगर पंचायत के आदर्श कॉलोनी में मुख्य सड़क पर चापाकल का पानी बह रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 10:54 PM

बिरौल. नगर पंचायत के आदर्श कॉलोनी में मुख्य सड़क पर चापाकल का पानी बह रहा है. यह पैदल चलने वाले खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इसकी सूचना कई बार नगर पंचायत प्रशासन को दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. सैकड़ों स्कूली बच्चे इसी सड़क से होकर गुजरते हैं. इन बच्चों के गंदे पानी में फिसलने का खतरा बना रहता है. स्थानीय रमेश यादव ने बताया कि यह समस्या कई महीनों से है. नगर पंचायत के अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी दी, लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. बारिश के मौसम में यहां स्थिति और भी बिगड़ सकती है. वहीं स्थानीय स्कूल के एचएम ने भी इस समस्या पर चिंता व्यक्त की है. बताया कि बच्चों के लिए यह अत्यंत खतरनाक है. प्रशासन को इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए और जल्द से जल्द समाधान करना चाहिए. चापाकल का पानी सड़क पर बहने से न केवल सड़क टूट रही है, बल्कि गंदगी और मच्छरों के पनपने का भी खतरा बढ़ गया है. इधर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद विनोद बम्पर ने बताया कि एक आदमी के चापाकल का पानी सड़क पर बहने से आमजनों को दिक्कत हो रही है. जिनका निजी चापाकल का पानी बह रहा है, उनसे बात की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version