Darbhanga News: बेनीपुर. पैक्स चुनाव के लिए दूसरे दिन मंगलवार को एक अध्यक्ष समेत आधा दर्जन सदस्य पदों के लिए अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. नामांकन कराने की अंतिम तिथि बुधवार 13 नवंबर निर्धारित है. नामांकन के दौरान सझुआर पैक्स अध्यक्ष पद पद के लिए सियाशरण चौधरी ने पर्चा दाखिल किया. वहीं सदस्य पद के लिए शिल्पी देवी, सुशीला देवी, संतोष चौधरी, त्रिलोक कुमार झा, शिवराम पैक्स से कौशल कुमार कर्ण ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. चुनाव पदाधिकारी सह बीडीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि बुधवार तक नामांकन का पर्चा दाखिल किया जायेगा. उन्होंने बताया कि एक पैक्स अध्यक्ष सहित 12 सदस्यों का चुनाव होगा. इसमें पांच सामान्य सदस्य में तीन पुरुष, दो महिला, अनुसूचित जाति के दो सदस्य में एक महिला व एक पुरुष, अत्यंत पिछड़ा में एक महिला व एक पुरुष व पिछड़ा में एक महिला व एक पुरुष सदस्य का चुनाव होगा. उन्होंने बताया कि एक पैक्स में अध्यक्ष के अलावा सात कार्यकारिणी सदस्य का नामांकन होना अनिवार्य है. कम से कम सात कार्यकारिणी सदस्य के नामांकन नहीं होने पर वैसे पैक्स का चुनाव रद्द कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि विभिन्न पैक्स अध्यक्ष व सदस्यों के लिए 16 व्यक्तियों ने नामांकन शुल्क जमाकर नजारत रसीद लिया है. ज्ञात हो कि बेनीपुर के 16 पैक्सों में वर्तमान में मात्र सात पैक्सों का चुनाव होगा. इसमें तरौनी, शिवराम, बाथो-रढ़ियाम, माधोपुर, जरिसों, पोहद्दी व सझुआर पैक्स शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है