एसडीओ की पहल पर अनुमंडल के पांच प्रखंडों में आधार केंद्र की सुविधा बहाल
एसडीओ उमेश कुमार भारती ने अनुमंडल के पांच प्रखंडों में एक साथ आधार केंद्र की सेवा बहाल कर दी है
बिरौल. एसडीओ उमेश कुमार भारती ने अनुमंडल के पांच प्रखंडों में एक साथ आधार केंद्र की सेवा बहाल कर दी है. गौड़ाबौराम प्रखंड में मंगलवार को आधार केंद्र की शुरुआत होगी. एसडीओ ने बताया कि बिरौल अनुमंडल मुख्यालय, बिरौल प्रखंड मुख्यालय, कुशेश्वरस्थान प्रखंड मुख्यालय व कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड मुख्यालय में आधार केंद्र की सेवा बहाल हो चुकी है. वहीं किरतपुर प्रखंड में पहले से ही आधार केंद्र संचालित है. एसडीओ भारती ने बताया कि क्षेत्र में अवैध तरीके से संचालित आधार केंद्रों पर छापेमारी की गई थी. इस दौरान कई अनियमितताएं सामने आईं थी. लोगों से प्रत्येक आधार बनाने के नाम पर पांच सौ से एक हजार रुपये की अवैध वसूली की जा रही थी. अब नया आधार कार्ड पूरी तरह से नि:शुल्क बनेगा. आधार कार्ड में किसी प्रकार के सुधार या बदलाव करने के लिए मात्र 100 रुपये का चार्ज लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है