लो वोल्टेज की समस्या से आधी रात बाद तक बिलबिलाते रहे शहरवासी
तपिस व उमस बढ़ने के साथ बिजली आपूर्ति व्यवस्था हांफने लगी है. पिछले करीब एक सप्ताह से लोग इससे परेशान हैं.
दरभंगा. तपिस व उमस बढ़ने के साथ बिजली आपूर्ति व्यवस्था हांफने लगी है. पिछले करीब एक सप्ताह से लोग इससे परेशान हैं. बीती रात 10.30 बजे तक बेला उपकेंद्र के उपभोक्ता पहले लाइन ट्रिपिंग की समस्या से परेशान रहे. इसके बाद जब आपूर्त्ति स्थिर हुई तो लो वोल्टेज की समस्या ने हलकान कर डाला. वोल्टेज की स्थिति ऐसी थी कि पंखा तक लोड नहीं ले रहा था. गंगबाड़ा ग्रिड से भी करीब आधा घंटा पावर फेल रहने की समस्या हुई. लो वोल्टेज के कारण विद्युत संचालित एक भी उपकरण काम नहीं कर रहा था. एसी व कूलर की बात तो दूर पंखा तक लोड नहीं ले रहा था. उमस ऐसी थी कि बदन से पसीना उबल रहा था. लाेग इस समस्या के ठीक होने की राह देखते रहे. जब करीब एक घंटा गुजर गया तो बेला पीएसएस के संपर्क नंबर पर बेला मोड़ से उपभोक्ताओं ने फोन ट्राइ करना शुरू किया. दर्जनों बार कॉल लगाया गया, लेकिन हर बार नंबर व्यस्त ही मिला. हलकान लोग लो वोल्टेज की समस्या दूर हाेने की राह देख गर्मी से निजात पाने के लिए सड़क पर टहलते रहे. आधी रात बाद जब समस्या दूर हुई तब जाकर राहत मिली. इस वजह से बेला मोड़, कटहलवाड़ी, भंडार चौक, विद्यापति चौक, बरही टोला सहित कई मोहल्लों की करीब पांच हजार आबादी परेशान रही. इन दिनों शाम ढलने के बाद जैसे ही रात होती है, लाे वोल्टेज की समस्या बढ़ जाती है. लिहाजा बिजली हरने के बाद भी राहत नहीं मिलती. लोग बेचैनी में ही रहते हैं. लो वोल्टेज की शिकायत नगर के अन्य इलाकों से भी है. ओवरलोड होने के कारण यह समस्या कही जा रही है. ओवरलोड के कारण ही बेला गुमटी के निकट शुक्रवार की रात 10.30 बजे के बाद ट्रांसफॉर्मर बॉक्स में आग लग गयी. बॉक्स को अंदर से खाक कर दिया. संबंधित ट्रांसफॉर्मर के उपभोक्ता बिन बिजली बिलबिलाते रहे. जालान कॉलेज स्थित पोल पर भी आग लग गयी. इसके बाद यार्ड में जंफर कटने के कारण आपूर्ति में समस्या हुई. बेला, कटहलबाड़ी, बालूघाट, डब्ल्यूआइटी रोड, नाका दो, कादिराबाद, शिवधारा, आजमनगर, सुंदरपुर, बीरा आदि मोहल्लाें में लो वोल्टेज की शिकायत रही. लाइन मैन के साथ जेइ प्रसनजीत कुमार मिश्र समस्या को दूर करने के लिए भाग-दौड़ करते रहे. लो वोल्टेज की समस्या दूर होने के बाद उपभोक्ताओं को राहत मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है