गौड़ाबौराम. बड़गांव थाना क्षेत्र के बड़गांव में बकरीद से पहले हुई चोरी मामले में आवेदक के परिजन के साथ पुलिस द्वारा की गयी बदसलूकी के विरोध में लोगों का गुस्सा भड़क उठा. बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सोमवार की देर रात करीब एक बजे से ही थाना के बाहर हंगामा शुरू कर दिया. महिला व बच्चों के साथ थाना का घेराव कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे. इस दौरान लोगों ने चोरी हुए चार लाख नकद की बरामदगी, दोषी पुलिस कर्मी पर कार्रवाई करने व थानाध्यक्ष कल्पना कुमारी का तबादला करने की मांग कर रहे थे. हंगामा की सूचना पर अहले सुबह करीब चार बजे जमालपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार पहुंचे. धीरे-धीरे घनश्यामपुर, बिरौल व कुशेश्वरस्थान की भी पुलिस पहुंच गयी. बेनीपुर एसडीपीओ आशुतोष कुमार, बिरौल थानाध्यक्ष अमृतलाल वर्मन, घनश्यामपुर थानाध्यक्ष अजित कुमार, कुशेश्वरस्थान थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में लोगों को समझाया गया. मंगलवार को करीब 11 बजे उच्च स्तरीय जांच कराने के आश्वासन के बाद लोगों का जमावड़ा खत्म हुआ. इसके कुछ देर बाद लोगों को फिर इकट्ठा होते देख पुलिस को हल्का बल का प्रयोग भी करना पड़ा. बताया जाता है कि रहमत अली ने अपनी पुत्री नईमा खातून की शादी के लिए घर में बख्शा में चार लाख छह हजार रुपए रखा था. 17 जून की अहले सुबह दो-तीन बजे के आसपास अज्ञात चोर घर के पिछले हिस्सा को काटकर बख्शा में रखे नकद व बाइक का पेपर सहित अन्य कागजात चुरा ले गये. चोरी की घटना से बेसुध हो चुके पीड़ित गृहस्वामी ने बकरीद के दिन इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी. आपसी पूछताछ कर रात करीब 12 बजे 112 नंबर व थाना में गृहस्वामी ने सूचना दी कि चोरी करने वाले को पकड़ कर रखा है. पुलिस बताये गये आरोपित के पास पहुंची. दोनों को पूछताछ के लिए थाना पर लाया गया. लोगों का कहना था कि पीड़ित ने स्थानीय तौर पर काफी छानबीन कर चोरी से संबंधित जानकारी इकट्ठा की थी, परंतु एक लाख व असफाक से पूछताछ एवं सख्ती बरतने के बजाय पुलिस ने आवेदक को धमकाकर एक व्यक्ति जियाउल के साथ मारपीट की. उसे पुलिस से बचाने के लिए महिला व बच्चों के साथ लोग देर रात थाना पर इकट्ठा हो गये. घटनास्थल का पुलिस द्वारा मुआयना नहीं किये जाने से भी लोग नाराज थे. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामले में पुलिस ने मनसारा गांव के अशफाक व बड़गांव के अखलाक को पकड़कर पूछताछ कर रही है. घनश्यामपुर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने घटनास्थल का मुआयना भी किया. इधर एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि घटना के उद्भेदन के लिए डॉग स्क्वाड्रन व तकनीकी सेल की मदद ली जाएगी. घटना की हर पहलू की जांच करायी जायेगी. वहीं बड़गांव थानाध्यक्ष कल्पना कुमारी ने पुलिस पर लगाये गये सभी आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि लोग अपनी सुविधानुसार आरोपितों की सजा व तुरंत पैसों की बरामदगी चाहते हैं. इसके लिए कानूनी प्रक्रिया ही अपनायी जा सकती है. शाम करीब तीन बजे डॉग स्क्वायड टीम के साथ मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है