19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग की लपटें व धुएं का गुबार देख सहम गया पूरा शहर

मंगलवार की दोपहर अचानक पूरे शहर में अफरा-तफरी मच गयी.

दरभंगा. मंगलवार की दोपहर अचानक पूरे शहर में अफरा-तफरी मच गयी. उत्तर दिशा से उठती आग की लपट के साथ धुआं के गुबार को देख लोग सहम गये. दूर से ऐसा प्रतीत होता था मानो चंद कदम आगे ही अगलगी की भीषण घटना हो गयी है. कुछ लोग दहशत से जहां अपने घर की ओर भागे तो कुछ जिज्ञासावश आगे बढ़ते गये. पास जाने पर पता चला कि कादिराबाद स्थित ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्क शॉप में यह भीषण हादसा हुआ है. इस दौरान घंटों आसमान स्याह धुएं के गुबार से सना रहा. इस अगलगी से बिजली विभाग को 50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. इस घटना में ट्रांसफार्मर, ऑयल व मरम्मति से जुड़े उपकरण जलकर खाक हो गये. कादिराबाद होमगार्ड कार्यालय के निकट टीआरडब्ल्यू (ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्क शॉप) में दोपहर करीब दो 12 बजे अचानक आग लग गयी. आलम यह था कि धुएं के गुब्बार को लगभग तीन किमी दूर से ही नजर आ रहा था. उठती तेज आग की लपटों से दूर खड़े लोगों का बदन झुलसता महसूस हो रहा था. आनन-फानन में बिजली आपूर्ति बंद करायी गयी. अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया. पांच दमकल की गाड़ी के सहारे कड़ी मशक्कत के बाद करीब तीन घंटे में आग पर काबू पायी जा सकी. आग पर काबू पाने के लिये जलमीनार से पानी लेने के अलावा टीआरडब्ल्यू की सुरक्षा दीवार तक को तोड़नी पड़ी. आग लगने की बात फैलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इसमें शामिल कुछ लोग वीडियो बनाने को आतुर नजर आ रहे थे. विस्फोट जैसी आवाज के बीच उठते धुएं व भीषण आग देख आधा दर्जन कर्मचारियों बाहर भागकर जान बचायी. हालांकि टीआरडब्ल्यू के इइइ अखिलेश कुमार ने आग लगने से 20 से 25 लाख की क्षति होने की बात कही है, लेकिन जानकार 50 लाख से अधिक के नुकसान की बात कह रहे हैं. जानकार बताते हैं कि विभिन्न क्षमता के 50 से अधिक क्षमता के ट्रांसफाॅर्मर वहां थे. इसमें कुछ की मरम्मत की जा चुकी थी. कुछ का काम चल रहा था. कुछ का काम होना शेष था. वहीं 50 ड्रम से अधिक ऑयल थे. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. जानकारी के अनुसार एक ड्रम में 206 लीटर ऑयल रहता है. एक लीटर की कीमत 95 रुपये बतायी जा रही है. वहीं 25 केवीए क्षमता वाले एक ट्रांसफाॅर्मर पर खर्च 64 हजार 308 रुपये आता है, 63 केवीए क्षमता के एक ट्रांसफार्मर की कीमत 157580 रुपये, 100 केवीए क्षमता के प्रति ट्रांसफाॅर्मर पर व्यय राशि 153459 व दो सौ केवीए क्षमता के एक ट्रांसफाॅर्मर पर खर्च 275412 रुपये आता है. इस दौरान लोग टीआरडब्ल्यू में अग्निशामक यंत्र के नहीं होने या बेकाम होने की चर्चा भी कर रहे थे. इसे लेकर अग्निशमन विभाग पर भी सवाल उठा रहे थे. ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्क शॉप में आग लगने के कारण प्रंचड गर्मी के बीच मंगलवार को बेला व एरिया बोर्ड उपकेंद्र से जुड़े करीब 20 हजार उपभोक्ताओं को तीन घंटे बिजली से महरूम होना पड़ा. गर्म हवा के थपेड़ों के बीच लोग हलकान रहे. बिजली आपूर्ति दोपहर के 12.29 बजे से लेकर 3.35 बजे तक ठप रही. उमस और पसीने के बीच परेशान मोहल्लावासी बिजली गुल होने के कारण व आने का वक्त जानने के लिये व्याकुल रहे. बिजली आपूर्ति ठप रहने से पेयजल की समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ा. मालूम हो कि इस अगलगी से विभाग का लाखों रुपये का यंत्र जलकर खाक हो गया. स्थिति काबू में आने के बाद दोनों उपकेंद्रों से दोपहर के 3.35 बजे बिजली री-स्टोर की गयी. टीआरडब्ल्यू परिसर में समचार प्रेषण तक बिजली आपूर्ति बंद रखी गयी थी. लाइन आदि जांच कर समस्या दूर करने के बाद ही बिजली बहाल की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें