कुशेश्वरस्थान पूर्वी. महादेव मठ महादलित टोला में आग लगने से तीन सौ घर जलकर राख हो गये. कई मवेशी के आग में झूलसने से मौत हो गयी. गांव के लोग अपने जीवन-यापन के लिए खेत मे मजदूरी करने निकले थे. इसी दौरान भयानक अगलगी की घटना हुई. जानकारी के अनुसार लक्ष्मण राम के ऑटा चक्की पर शार्ट सर्किट से आग लगी. देखते ही देखते आग ने सागर सदा, हरेराम सदा, रामचंद्र सदा के मकान सहित लगभग पूरे महादलित गांव के घर को अपने आगोश में ले लिया. आग की लपटें इतनी भयानक थी कि घर का कोई भी समान निकालना मुश्किल था. बच्चे, युवा बुर्जुग सभी अपनी जान बचा कर भाग रहे थे. आस पास के गांव के लोगो ने हिम्मत जुटाकर चापाकल से पानी भरकर आग पर काबू करने का प्रयास किया. आग लगने की सूचना पर तिलकेश्वर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार व सीओ गोपाल पासवान वहां पहुंचे. अग्निशमन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम छह गाड़ी के साथ वहां पहुंची. हालांकि तब तक गांव के आधे से अधिक घर जलकर राख हो गये. इस अग्निकांड में 11 बकड़ी व एक भैंस के झूलसने की बात सामने आयी है. काफी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है