आज बिरौल जायेंगे उप मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव कल शुक्रवार को बिरौल में वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के श्राद्धकर्म में शामिल होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 10:47 PM

दरभंगा. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव कल शुक्रवार को बिरौल में वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के श्राद्धकर्म में शामिल होंगे. उप मुख्यमंत्री के आप्त सचिव मुरली प्रसाद सिंह के स्तर से जारी टूर प्रोग्राम के अनुसार उपमुख्यमंत्री दोपहर 2.30 बजे पटना एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे. दोपहर 3.10 बजे सुपौल बाजार के अफजला स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे. वहां से सुपौल बाजार के जिरात मुहल्ला जाकर श्राद्ध कर्म में शामिल होंगे. वहां से शाम 4.30 बजे हेलीपैड पहुंचकर पटना के लिए उड़ान भरेंगे. जबकि नेता प्रतिपक्ष के निजी सहायक अदनान अशरफ के स्तर से जारी टूर प्रोग्राम के अनुसार नेता प्रतिपक्ष शुक्रवार की दोपहर 3.30 बजे पटना स्थित आवास से सड़क मार्ग से निकल कर शाम सात बजे जिरात पहुंचेंगे. श्राद्ध कर्म में भाग लेकर शाम 7.30 बजे जिरात से पटना के लिये सड़क मार्ग से रवाना हो जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version