17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेंटेनेंस कार्य के लिए आज दर्जनभर फीडर से गुल रहेगी बिजली, भीषण गर्मी में बढ़ेगी लोगों की मुश्किलें

आधा दर्जन उपकेंद्र से जुड़े फीडरों में मेंटेनेंस का काम बुधवार को किये जाने को लेकर शहर के पांच दर्जन से अधिक मोहल्लों की बिजली गुल रहेगी.

दरभंगा. आधा दर्जन उपकेंद्र से जुड़े फीडरों में मेंटेनेंस का काम बुधवार को किये जाने को लेकर शहर के पांच दर्जन से अधिक मोहल्लों की बिजली गुल रहेगी. इसके अलावा कुछ उपकेंद्रों में 33 केवीए लाइन का भी मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा. इस भीषण गर्मी में विभाग उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ायेगा. हालांकि इस कार्य के बाद लोगों को निर्वाध बिजली उपलब्ध कराने में सहूलियत होगी. इसमें एरिया बोर्ड उपकेंद्र में 33 केवीए लाइन का मेंटेनेंस कार्य होना है. इसे लेकर सुबह आठ बजे से 10 बजे तक मिर्जापुर चौक, इंदिरा गांधी चौक, पूअर होम चौक, राजकुमारगंज, प्रधान पोखर, जीएम रोड, दरभंगा टावर, जेठियाही कब्रिस्तान, नगर निगम, सेनापथ मोहल्ला, सुभाष चौक, मशरफ बाजार, शिवाजीनगर, फुलवाड़ी, नाका नंबर चार, केला मंडी, गांधी चौक, बड़ा बाजार, हसन चौक, नकटी पुल, नाग मंदिर गली, महारानी गोदाम रोड, इनकम टैक्स चौक क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इसी तरह गंगवार ग्रिड से निकलने वाली 33 केवीए बेला फीडर व बेला पीएसएस से निकलने वाली लालबाग फीडर में रखरखाव का कार्य होगा. इस दौरान बेला पीएसएस एवं एरिया बोर्ड पीएसएस से बिजली बाधित रहेगी. इससे कटहलबाड़ी, बाघमोड़, बैंकर्स कॉलोनी, यूनिवर्सिटी, बेला, इंडस्ट्रियल एरिया, अलीनगर, रत्नोपट्टी, शुभंकरपुर, बांग्लागढ़, सुंदरपुर, बालूघाट, डेनवी रोड, राजकुमारगंज, जीएम रोड, स्टेशन, लालबाग, दरभंगा टावर चौक, गुल्लोबाड़ा, कटकी बाज़ार, हसनचक, नाका नंबर दो, नाका तीन, नाका चार एवं बड़ा बाजार, मिर्जापुर, रामबाग, आयकर चौक, मशरफ बाजार, शिवाजीनगर आदि क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. वहीं गंगवाड़ा ग्रीड से निकलने वाले 33 केवीए नाका एक फीडर से भी मेंटेनेंस कार्य के लिए कैदराबाद, आजमनगर, शिवधारा, नाका दो, अलीनगर, पॉलिटेक्निक चौक इलाके की बिजली गुल रहेगी. जेल पीएसएस से निकलने वाली सैदनगर फीडर की लाइन के संपर्क में आने वाली पेड़ की टहनियों की छंटाई की जाएगी. इसे लेकर सैदनगर, एकमी रोड, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी. सुबह आठ बजे 11 बजे तक पंडासराय पीएसएस से निकलने वाले रेलवे फीडर में पोल शिफ्टिंग का काम होगा, लिहाजा डरहार मिश्र टोला तक तीन ट्रांसफार्मर शटडाउन पर रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel