17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से नये सिस्टम से बनायी जाएगी स्कूलों में हाजिरी

आज से नये सिस्टम से स्कूलों में शिक्षकों की हाजिरी बनेगी.

दरभंगा. आज से नये सिस्टम से स्कूलों में शिक्षकों की हाजिरी बनेगी. यह पहला मौका होगा, जब प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर के करीब 15 हजार शिक्षक तकनीक आधारित उपस्थिति दर्ज करेंगे. हालांकि यह शुरुआती दौर है, ऐसे में नई व्यवस्था से कितने शिक्षक अपनी उपस्थिति दर्ज कर पाते हैं, यह कल पता चलेगा. डीइओ समर बहादुर सिंह ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पत्र के आलोक में सभी सरकारी विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को टीचर आइडी के आधार पर 25 जून से ई- शिक्षा कोष मोबाइल ऐप के माध्यम से प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करने को कहा है. उन्होंने सेल्फ अटेंडेंस के तहत स्कूल इन और स्कूल आउट तथा मार्क ऑन ड्यूटी के तहत मार्क इन एंड मार्क आउट दर्ज करने को कहा है. डीइओ ने कहा है कि कार्य में किसी प्रकार की समस्या होने पर बीइपी के एमआइएस प्रभारी एवं प्रखंडों में पदस्थापित डाटा एंट्री ऑपरेटर से संपर्क करें. सोशल मीडिया पर आज दिन भर ऑनलाइन हाजिरी बनाने को लेकर शिक्षकों में चर्चा का माहौल रहा. टीचर आइडी प्राप्त करने से संबंधित जानकारी शिक्षक लेते देखे गए. सोशल मीडिया पर विभागीय निर्देश बड़ी तेजी से वायरल होता दिखा. इसके अनुसार नई व्यवस्था से उपस्थिति दर्ज नहीं होने पर वेतन कटौती की कार्रवाई फिलहाल नहीं किए जाने का उल्लेख था. हालांकि इसकी ऑफिशल पुष्टि नहीं की जा सकी, किंतु यह भी बातें सामने आई कि फिलहाल शिक्षकों को मोबाइल ऐप के माध्यम से हाजिरी बनाना सीखने को कहा जा रहा है. बहरहाल इस प्रक्रिया में कई तकनीकी अर्चन आने की संभावना है. इसमें मुख्य रूप से सभी शिक्षकों के पास स्मार्टफोन नहीं होने, टीचर आइडी नहीं मिलने तथा नेटवर्क की समस्या प्रमुख बताई जा रही है. प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक अपने टीचर आइडी से इ- शिक्षाकोष में लोगिन करने के बाद डैशबोर्ड पर अंकित मार्क अटेंडेंस बटन को क्लिक करेंगे. इसके बाद विद्यालय में उपस्थित रहने की स्थिति में सेल्फ अटेंडेंस के विकल्प का चयन करना होगा. ऑनलाइन अटेंडेंस के लिए शिक्षक को संबंधित विद्यालय से 500 मीटर की परिधि में रहना आवश्यक होगा. विद्यालय आते ही प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक को मोबाइल स्क्रीन पर दो बटन स्कूल इन एवं स्कूल आउट दिखाई देगा. स्कूल आने पर स्कूल इन बटन को क्लिक करेंगे, जबकि स्कूल से जाते समय स्कूल आउट बटन को क्लिक करना होगा. स्कूल इन बटन के क्लिक करते ही मोबाइल का कैमरा सेल्फी मोड में खुल जाएगा एवं मोबाइल स्क्रीन पर कैप्चर एवं कंफर्म बटन दिखाई देगा. शिक्षक पहले कैप्चर बटन क्लिक करेंगे. इसके बाद उनका फोटो, दिनांक एवं समय इत्यादि स्क्रीन पर दिखाई देगा. यदि फोटो, दिनांक एवं समय इत्यादि सही है, तो कंफर्म बटन क्लिक किया जाएगा. इसके उपरांत संबंधित प्रधानाध्यापक अथवा शिक्षक का फोटो एवं समय के साथ उपस्थित एप पर दर्ज हो जाएगी. यही प्रक्रिया स्कूल से जाते समय स्कूल आउट बटन को क्लिक करने के बाद दोहरायी जाएगी. प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक विद्यालय से अन्यत्र किसी सरकारी कार्य के लिए प्रति नियुक्त होंगे, तो ऐसी स्थिति में मार्क ऑन ड्यूटी विकल्प का चयन किया जाएगा. इस बटन को क्लिक करेंगे. इसके बाद मोबाइल के स्क्रीन पर दो बटन मार्क इन एंड मार्क आउट दिखाई देगा. मार्क इन बटन को क्लिक करते ही प्रधानाध्यापक अथवा शिक्षक की उपस्थिति दर्ज हो जाएगी. कार्य स्थल से प्रस्थान करते समय मार्क आउट बटन को क्लिक करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें